Kolkata: दीपावली जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे शहर में पटाखों का बाजार गर्म हो रहा है. भक्ति नगर थाना पुलिस ने कई दिनों से लगातार अभियान चलाकर करीब एक लाख रुपये का पटाखा जब्त किया है. इसमें एक पटाखा व्यापारी की भी गिरफ्तारी भी हुई है.
इसे भी पढ़ें…हैप्पी बर्थ-डे तेजस्वी….
सिलीगुड़ी के भूपेंद्र नगर में पुलिस की छापेमारी
गुप्त सूचना के आधार पर भक्ति नगर थाने की सफेद पोशाक पुलिस टीम ने सिलीगुड़ी नगर निगम के 42 नंबर वार्ड स्थित भूपेंद्र नगर इलाके में अभियान चलाया. इलाके के एक दुकान से पुलिस ने करीब एक लाख का पटाखा जब्त किया है, साथ ही दुकान मालिक को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम हरिमाधव साह बताया गया है. आरोपी को सोमवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के मानकों के मद्देनजर कोलकाता हाईकोर्ट ने दीपावली, काली पूजा और छठ में पटाखा और आतिशबाजी पर पाबंदी लगायी है. बल्कि पटाखों की बिक्री पर निषेधता जारी किया है. लेकिन प्रकाश के इस पर्व पर पटाखों जलाने और इस त्योहार के दौरान पटाखा बेच कर धन अर्जन करने वाले व्यापारी अपनी आदत से बाज़ नहीं आ रहें हैं.
इसे देखें…
मरीजों के लिए जहर के समान है पटाखों ने निकलने वाला धुंआ
बता दें कि पटाखों से निकलने वाला धुंआ पर्यावरण के साथ फेफड़ा जनित रोगों से ग्रसित मरीजों के लिए जहर के समान है. जबकि कोरोना वायरस फेफड़े पर प्रहार कर लोगों को मौत के घाट उतार रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है. लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश की अवहेलना कर सिलीगुड़ी के बाजार में ना सिर्फ पटाखों की बिक्री हो रही है, बल्कि कई बड़े व्यापारियों ने गोदाम में लाखों का पटाखा स्टॉक कर रखा है. तीन दिन पहले सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने सिलीगुड़ी के महावीर स्थान स्थित हॉकर्स कॉर्नर के निवेदिता मार्केट और केलाहाटी के दो व्यापारियों के पास से 2 लाख का पटाखा जब्त कर आरोपित व्यापारियों को गिरफ्तार किया था.