Bokaro: लगातार न्यूज़ ने प्रमुखता से बोकारो की तीरंदाज गुड़िया की बदहाली की खबर लाइव लगातार न्यूज़ में दिखाई थी. इस खबर का काफी असर हुआ. बोकारो के जिला खेल पदाधिकारी मारकोश हेंब्रोम ने गुड़िया को अपने कार्यालय बुलाया. गुड़िया से मिलकर उससे पूरी जानकारी ली.
आवेदन और सर्टिफिकेट दिये
खेल पदाधिकारी ने गुड़िया से एक आवेदन और उसके सर्टिफिकेट लिए. गुड़िया को यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया. बता दें की लाइव लगातार ने बोकारो के महेशपुर गांव के तीरंदाज गुड़िया के बारे में स्टोरी दिखाई थी. इसमें गुड़िया की समस्या को दिखाया गया था. उसे मदद की जरूरत थी. इस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेकर मदद का आश्वासन दिया. गुड़िया एक प्रतिभावान तीरंदाज है. वह बोकारो के साथ-साथ राज्य का नाम भी तीरंदाजी में रौशन की है. उसने कई मेडल भी जीते हैं. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह खेल पर ध्यान नहीं दे पा रही थी. उसे घर का खर्च पूरा करने के लिए मजदूरी करनी पड़ रही थी.
इसे भी पढ़ें- नीतीश कुमार का नया तेवर तोलमोल है या फिर किसी बगावत का संकेत
सरकार मेरे लिए कुछ अच्छा करेगी
तीरंदाज गुड़िया ने बताया कि जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि उसके बारे में जानने के बाद उसे कागजात के साथ कार्यालय बुलाया. मदद के लिए एक आवेदन देने को कहा. उसने जो कागजात दिये हैं उसे खिलाड़ियों के लिए बनी कमेटी में रखूंगा. उम्मीद है कि सरकार से उसे उचित मदद मिलेगी. तीरंदाज गुड़िया ने कहा कि मुझे अब आस जगी है. अब लगता है कि मेरी बदहाली को देखकर सरकार मेरे लिए कुछ अच्छा करेगी.
इसे भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक : महिला डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत चूकीं, छठे स्थान पर रहीं
Leave a Reply