Ranchi : धनबाद के ईसीएल मुगमा एरिया की कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में हादसा हो गया. बंद कोलियरी में अवैध खनन के दौरान सुबह 6 बजे जोर आवाज के साथ जमीन धंस गई. भू-धंसान में 30 लोगों के दबने की आशंका है. 100 मीटर के दायरे में जमीन 10 फीट तक धंसी. मात्र 100 फीट की दूरी पर बसे 3 परिवार बाल-बाल बच गए. लोगों में दहशत का माहौल है.

ईडी के सवालों का सामना कर चुके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज दूसरे दिन फिर हुंकार भरी. केंद्र सरकार, भाजपा और जांच एजेंसियों को फिर ललकारा. कहा कि कल हमने ईडी को कह दिया है मैं जांच एजेंसी को सहयोग करने को तैयार हूं. मगर एकतरफा कार्रवाई हुई तो हम इसका जवाब देने में सक्षम हैं.

लाइव लगातार.इन के कार्यक्रम ‘न्यूज रूम में न्यूज मेकर’ पहुंचे कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अनूप सिंह नादान हैं, राजेंद्र बाबू जीवित रहते तो मुझपर केस नहीं होता. वहीं माना कि सरकार रोजगार देने में अभी भी पूरी तरह से सक्षम नहीं है. इसके अलावा कई बड़ी खबरों के लिए जरूर पढ़ें अपना प्रिय अखबार शुभम संदेश.

