Latehar: लातेहार जिला के बालूमात में डीसी भोर सिंह यादव के निर्देश पर 25 मार्च को शिविर का आयोजन किया जायेगा. रैयतों का भुगतान करने के लिये अंचल कार्यालय सभागार में शिविर लगेगा. अंचलाधिकारी दीपाली भगत ने बताया कि शिविर में भू-रैयतों का मुआवजा भुगतान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि भू-रैयतों को अपनी भूमि का खतियान व केवाला की छाया प्रति, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक, वंशावली, दो रंगीन फोटो व शपथ पत्र का मूल प्रति लेकर शिविर में पहुंचना है.
इसे भी पढ़ें: धनबाद: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी ढोलन व भास्कर हाजरा को उम्रकैद