LagatarDesk: बॉलीवुड की मस्तानी यानि दीपिका पादुकोण ने नये साल पर अपने फैंस को झटका देते हुए अपने सोशल मीडिया के सारे पोस्ट हटा दिये हैं. दीपिका ने अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट को हटा लिये हैं. यह लोगों को हैरान करने वाली बात है, क्योंकि इसके पहले दीपिका ने ऐसा कुछ नहीं किया है. इन दिनों दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह के साथ राजस्थान में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड में कुछ इस तरह मन रहा न्यू ईयर का जश्न, देखें फोटोज

सोशल मीडिया पर है काफी अच्छी फैंन फॉलोइंग
सोशल मीडिया पर दीपिका की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. ऐसे में उनके चाहने वालों के लिए ये एक चिंता का विषय है. इंस्टाग्राम पर दीपिका के 52M से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं ट्विटर पर 27.7M और फेसबुक पर 33M फॉलोअर्स हैं. ऐसे में दीपिका का अचानक सारे पोस्ट डिलीट करना हर किसी के लिए हैरानी की बात है.

फैंस इस कंफ्यूजन में थे कि एक्ट्रेस ने ये सारे पोस्ट खुद डिलीट किये हैं, या उनका अकाउंट हैक हो गया है, या फिर ये उनका अपकमिंग फिल्म की प्रमोशन करने का कोई तरीका है.
कुछ ही देर पहले दीपिका ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक ऑडियो डायरी के जरिये सभी को नये साल की शुभकामनाएं दी हैं.
इसे भी पढ़ें:हजारीबाग : नये साल के स्वागत में नहीं दिखा कोरोना का असर, लोगों ने जम कर दी मस्ती
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह शकुन बत्रा की फिल्म, ‘महाभारत’, ‘पठान’ और प्रभास स्टारर फिल्म जिसका अभी टाइटल सामने नहीं आया है. कबीर खान निर्देशित फिल्म 83 में दीपिका अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आयेंगी. दीपिका इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी हैं.

इस फिल्म की रीलिज डेट 22 जनवरी 2021 है. यह फिल्म वर्ष 1983 में जीते गये वर्ल्ड कप पर आधारित है. इस फिल्म में 1983 में इंडियन क्रिकेट टीम के क्रिकेटर कपिल देव और उनकी पूरी टीम की कहानी को दिखाया गया है.
