LagatarDesk: बॉलीवुड एक्ट्रेस Genelia D’Souza भले ही फिल्मों से दूर हों, फिर भी हमेशा सुर्खियों में बने रहने का मौका नहीं छोड़तीं. Genelia और Riteish दोनों ही सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. हर त्योहार और खास दिन में वे अपने सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं. आज का दिन Genelia और Riteish के लिए बेहद खास है. Genelia ने कहा आज का दिन उनके लिए त्योहार जैसा है क्योंकि आज उनके बड़े बेटे Riaan का जन्मदिन है. Genelia और Riteish ने अपने बेटे को birthday wish करने के लिए सोशल मीडिया पर एक video पोस्ट की है.
इसे भी पढ़ें: लक्ष्मी विलास बैंक के DBS में विलय को कैबिनेट की मंजूरी
इस video में क्या है खास
इस video में बड़े बेटे Riaan के बचपन से लेकर अभी तक के short videos को edit कर के एक video बनाया है. इस video में Riaan कहीं पर अपनी मां के साथ खेलते, छोटे भाई Rahyl के साथ कीचड़ में खेलते, तो कहीं पर पापा के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Genelia और Riteish हैं बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी
Genelia और Riteish को बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी का टैग मिला है. दोनों ने फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद ही दोनों ने एक-दूसरे डेट करना शुरु किया था. वर्ष 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. Genelia ने 25 November 2014 को उनके बड़े बेटे Riaan को जन्म दिया था.
इसे भी पढ़ें: नेहा ने ऐसे Celebrate की अपनी First Month Anniversary