Bokaro : गोमिया थाना क्षेत्र के टेंटे में सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार व्यक्ति को विधायक लंबोदर महतो ने अस्पताल पहुंचाने में मदद की. गौरतलब है की गोमिया के होसिर पश्चिमी पंचायत स्थित ढेंढे में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर हो गयी जिसमें हृदयामो निवासी पिंटू मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी दौरान वहां से गुजर रहे गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने घायल युवक को हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद की.
इसे पढ़ें…गोमिया नगर परिषद विघटन पर आपत्ति करने वाले ही बैठक में आये : SDM
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किया जब्त
जानकारी के अनुसार गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो तुलबुल स्थित अंबेडकर उच्च विद्यालय से शासी निकाय की बैठक कर लौट रहे थे. उसी समय चंद मिनटों पूर्व हुए सड़क दुर्घटना के कारण सड़क पर लोगों की भीड़ देखकर रुके और सारी स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होंने इस बात की सूचना गोमिया सामुदायिक अस्पताल के प्रभारी डॉ हलन बारला और गोमिया थानाप्रभारी विनय कुमार को दी. विधायक के द्वारा दिये गए सूचना पर गोमिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त करते हुए दुर्घटना में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. वहीं गोमिया सामुदायिक अस्पताल के चिकित्सक राकेश रंजन ने दुर्घटना में घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया.
इसे देखें…
.