Hussainabad (Palamu) : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है. पलामू के हरिहरगंज थाना में बिहार के औरंगाबाद पुलिस और झारखंड की पलामू पुलिस की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में दोनों जिला के पुलिस अधीक्षक और पुलिस के वरीय अधिकारी, सीआरपीएफ कमांडेंट मौजूद रहे. इसमें चुनाव पूर्व तैयारी को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कार्य निष्पादन के लिए पलामू जिले से लगे सीमावर्ती बिहार के औरंगाबाद थाने की पुलिस के बीच आपसी समन्वय की आवश्यकता है. इसके तहत उन्होंने सूचनाओं के आदान-प्रदान, आपसी तालमेल व अपराधियों की धर-पकड़ में सहयोग करने पर बल दिया. खासकर शराब तस्करी के खिलाफ उन्होंने दोनों तरफ के पुलिस अधिकारियों से आपसी तालमेल स्थापित कर विशेष अभियान चलाने की बात कही.
इस बैठक में पलामू एसपी रिष्मा रमेशन, औरंगाबाद एसपी, एसडीपीओ सदर-2 औरंगाबाद मुकेश कुमार महतो, हुसैनाबाद, पलामू के उप-कमांडेंट, सीआरपीएफ-47 बटालियन / एसएसबी-29 बटालियन, गया एसडीपीओ, छत्तरपुर पुलिस, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, हुसैनाबाद , पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, हरिहरगंज, पुलिस निरीक्षक, छत्तरपुर अंचल पलामू, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, टंडवा, औरंगाबाद, पुलिस निरीक्षक, नवीनगर अंचल, औरंगाबाद, थाना प्रभारी, नवीनगर, औरंगाबाद, थाना प्रभारी, कुटुम्बा औरंगाबाद, थाना प्रभारी, अम्बा औरंगाबाद, थाना प्रभारी, ढीबरा, औरंगाबाद, थाना प्रभारी, छत्तरपुर, पलामू, थाना प्रभारी, पीपरा पलामू, थाना प्रभारी, नौडीहा बाजार पलामू मौजूद रहे.
हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार
पांकी : हथियार के साथ युवक बीरेंद्र कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के डबरा मोड़ के पास आरोपी बीरेंद्र हथियार किसी को बेचने की फिराक में खड़ा था. उसी दौरान थाना प्रभारी राजू कुमार ने कार्रवाई कर बीरेंद्र सिंह को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी बीरेंद्र सिंह को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
30-31 मार्च को दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
पांकी : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय मेदिनीनगर द्वारा प्राप्त स्थायी सम्बद्धता प्राप्त मजदूर किसान महाविद्यालय डंडार कला, पांकी, पलामू झारखंड में सोशल साइंस एंड मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन, रेडियंट ग्रुप ऑफ इंस्टीटूट जबलपुर, मध्यप्रदेश के सहयोग से मनोविज्ञान विभाग के द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 30-31 मार्च को दिन के 12:00 बजे से ऑनलाइन मोड में “भारतीय ज्ञान प्रणाली एवं राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020” विषय पर आयोजित किया गया है. इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का संचालन संजोजिका डॉ. सुल्ताना प्रवीन, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान एवं उपसंयोजिका पूनम कुमारी, सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग के द्वारा किया जाएगा. यह संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार राम की अध्यक्षता एवं सचिव डॉ. बिंदेश्वर सिंह, संगोष्ठी संरक्षक की देखरेख में आयोजित किया गया है. दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कुल छह सत्रों में संपन्न होगी.
इसे भी पढ़ें : अंकिता को जलाकर मारने का मामला : शाहरूख समेत दो को आजीवन कारावास
[wpse_comments_template]