Dumka : दुमका उपचुनाव की मतगणना शुरू. दुमका के इंजीनयरिंग कॉलेज का बनाया गया है मतगणना केंद्र, शुरूआत में बैलेट की गिनती की जा रही है, उसके बाद ईवीएम की वोटों की गिनती होगी, पहले शहरी क्षेत्रों के खोले जायेंगे ईवीएम. उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों के ईवीएम के वोटों की होगी गिनती. पहले राउंड की वोटिंग में बीजेपी की लुईस मरांडी 3819 वोट से आगे.
इसे भी पढ़े – बिहार चुनाव : देश में सोशल साइट्स पर सिर्फ हैशटैग बिहार चुनाव, टि्वटर (Twitter) के टॉप ट्रेंड में भी परिणामों की चर्चा
बीजेपी और जेएमएम के बीच मुकाबला
दुमका में बीजेपी की लुईस मरांडी और जेएमएम से बसंत सोरेन के बीच हैं सीधा मुकाबला , झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे के साथ दुमका विधानसभा में हुआ है उपचुनाव, उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को हुई हैं वोटिंग और आज वोटों की गिनती की जा रही हैं .
दुमका में बूथों की संख्या 368 है. कुल मतदाता 250720 हैं, 3 नवंबर को दुमका में 65.27 फीसदी वोटिंग हुई थी. अब देखना ये खास होगा कि बसंत सोरेन दुमका सीट बचा पाते है या लुईस मरांडी जीत हासिल करती हैं.
इसे भी पढ़े –बिहार : संभावनाएं और आशंकाएं