Nagpur : बागेश्वर धाम बाबा के नाम से ख्याति प्राप्त युवा पंडित धीरेंद्र शास्त्री को महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है. धीरेंद्र शास्त्री ने नागपुर में 5 से 11 जनवरी के बीच एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान बागेश्वर धाम बाबा पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया गया था. अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान : इमरान खान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी गिरफ्तार, पत्नी ने शहबाज सरकार पर अपहरण का आरोप लगाया
बाबा ने अंधविश्वास फैलाने जैसा कोई काम नहीं किया
अब खबर आयी है कि जांच के बाब नागपुर पुलिस ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को क्लीन चिट दे दी है. पुलिस के अनुसार बाबा के ऊपर जो आरोप श्याम मानव द्वारा लगाये गये थे. वे पूरी तरह से निराधार हैं. हमने जांच में पाया कि बाबा ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे उनके ऊपर अंधविश्वास फैलाने जैसा आरोप साबित हो. पुलिस ने कहा कि हम धीरेंद्र शास्त्री पर कोई केस नहीं दर्ज करेंगे.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी पर बनी BBC की डॉक्युमेंट्री पर बैन का समर्थन करने वाले पूर्व रक्षा मंत्री एंटनी के बेटे ने पार्टी छोड़ी

कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच की गयी
धीरेंद्र शास्त्री पर लगे आरोपों को लेकर पुलिस कमिश्नर(नागपुर) अमितेश कुमार ने कहा कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम 5 से 11 जनवरी के बीच हुआ था. उनके कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच की गयी. पुलिस कमिश्नर के अनुसार पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि उनके द्वारा किसी तरह का अंधविश्वास नहीं फैलाया जा रहा है. साथ ही ड्रग्स ऐंड कॉस्मेटिक्स ऐक्ट का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है.

