Search

पाकिस्तान : इमरान खान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी गिरफ्तार, पत्नी ने शहबाज सरकार पर अपहरण का आरोप लगाया

Lahore : पाकिस्तान में इन दिनों भारी उथलपुथल मची हुई है. लगभग दिवालिया होने के कगार पर पहुंच चुके पाकिस्तान से बड़ी खबर आयी है. खबर यह है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और इमरान खान सरकार में मंत्री रह चुके फवाद चौधरी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि फवाद चौधरी ने इमरान खान के आधिकारिक निवास जमान पार्क के बाहर शरीफ सरकार को चुनौती दी थी. इसके बाद जब वह घर लौट रहे थे, तभी लाहौर पुलिस ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया.

वीडियो पोस्ट कर लिखा, आयातित सरकार पागल हो गयी है

PTI नेता फारुख हबीब ने आज सुबह एक ट्वीट में फवाद चौधरी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा आयातित सरकार पागल हो गयी है.फवाद चौधरी की पत्नी ने शहबाज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया कि उनके पति का अपहरण किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर फवाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तो पुलिस बताये कि उन्हें कहां रखा गया है. हमारे हंगामे के बाद तो इन्होंने FIR दर्ज की है. मेरी सरकार से मांग है कि वह बताये कि उन्होंने फवाद को कहां छिपा रखा है. इसे भी पढ़ें : ‘पठान’">https://lagatar.in/protest-against-the-film-pathan-in-several-states-including-madhya-pradesh-bihar-up-demonstrations-outside-theaters-burnt-posts/">‘पठान’

फिल्म का मध्य प्रदेश-बिहार-यूपी समेत कई राज्यों में विरोध, थिएटर के बाहर प्रदर्शन, जलाए गए पोस्टर

फवाद चौधरी की पत्नी ने आरोप लगाया कि उन्हें घर के अंदर से उठा कर ले गये 

फवाद चौधरी की पत्नी ने चेतावनी दी कि अगर उनके साथ कुछ गलत किया तो सही नहीं होगा. आरोप लगाया कि उन्हें घर के अंदर से उठा कर ले गये हैं. किसी ने अभी तक कुछ नहीं बताया है. हम सब से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. कहा कि वे इस्लामाबाद में नहीं हैं और ना तो वह थाने में हैं. 8 से 10 लोग आये थे उन्होंने हमें कोई कागज नहीं दिखाया था. उनलोगों ने हमारी गाड़ी की चाबी भी फेंक दी. इसे भी पढ़ें :  अनिल">https://lagatar.in/bjp-attacked-anil-antonys-resignation-termed-congress-as-court-of-spoons/">अनिल

एंटनी के इस्तीफे पर हमलावर हुई भाजपा, कांग्रेस को चमचों का दरबार करार दिया

खबर आयी थी कि लाहौर पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार कर सकती है 

इससे पहले खबर आयी थी कि लाहौर पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार कर सकती है. इसके बाद देर रात से ही इमरान के समर्थक उनके घर के बाहर आकर जम गये. PTI प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी की खबर आज बुधवार तड़के से आ रही थी. पीटीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर घोषणा की है कि ऐसी खबरें हैं कि कठपुतली सरकार आज रात इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी.

फवाद चौधरी ने शहबाज शरीफ सरकार पर जम कर भड़ास निकाली

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व में इमरान खान, फवाद चौधरी और असद उमर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये थे. देर रात मीडिया से बात करने के क्रम में फवाद चौधरी ने शहबाज शरीफ सरकार पर जम कर भड़ास निकाली. जियो टीवी के अनुसार फवाद ने सरकार के कार्यों की जोरदार निंदा की. देश को अस्थिर करने के लिए शहबाज शरीफ पर साजिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने साजिश में शामिल लोगों को देशद्रोही बताया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp