Fawad Chaudhry alleges Pakistan government plotted against ex-PM Imran Khan, arrested Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
">https://t.co/2OKn6arXr6">pic.twitter.com/2OKn6arXr6
Story | https://t.co/sJrFAyvvlthttps://t.co/sJrFAyvvlt">https://t.co/sJrFAyvvlt
href="#FawadChaudhry">https://twitter.com/hashtag/FawadChaudhry?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#FawadChaudhry
#ImranKhan">https://twitter.com/hashtag/ImranKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ImranKhan
#FawadChaudhryarrested">https://twitter.com/hashtag/FawadChaudhryarrested?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#FawadChaudhryarrested
pic.twitter.com/2OKn6arXr6
— ANI Digital (@ani_digital) January">https://twitter.com/ani_digital/status/1618101923135225856?ref_src=twsrc%5Etfw">January
25, 2023
वीडियो पोस्ट कर लिखा, आयातित सरकार पागल हो गयी है
PTI नेता फारुख हबीब ने आज सुबह एक ट्वीट में फवाद चौधरी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा आयातित सरकार पागल हो गयी है.फवाद चौधरी की पत्नी ने शहबाज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया कि उनके पति का अपहरण किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर फवाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तो पुलिस बताये कि उन्हें कहां रखा गया है. हमारे हंगामे के बाद तो इन्होंने FIR दर्ज की है. मेरी सरकार से मांग है कि वह बताये कि उन्होंने फवाद को कहां छिपा रखा है. इसे भी पढ़ें : ‘पठान’">https://lagatar.in/protest-against-the-film-pathan-in-several-states-including-madhya-pradesh-bihar-up-demonstrations-outside-theaters-burnt-posts/">‘पठान’फिल्म का मध्य प्रदेश-बिहार-यूपी समेत कई राज्यों में विरोध, थिएटर के बाहर प्रदर्शन, जलाए गए पोस्टर
फवाद चौधरी की पत्नी ने आरोप लगाया कि उन्हें घर के अंदर से उठा कर ले गये
फवाद चौधरी की पत्नी ने चेतावनी दी कि अगर उनके साथ कुछ गलत किया तो सही नहीं होगा. आरोप लगाया कि उन्हें घर के अंदर से उठा कर ले गये हैं. किसी ने अभी तक कुछ नहीं बताया है. हम सब से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. कहा कि वे इस्लामाबाद में नहीं हैं और ना तो वह थाने में हैं. 8 से 10 लोग आये थे उन्होंने हमें कोई कागज नहीं दिखाया था. उनलोगों ने हमारी गाड़ी की चाबी भी फेंक दी. इसे भी पढ़ें : अनिल">https://lagatar.in/bjp-attacked-anil-antonys-resignation-termed-congress-as-court-of-spoons/">अनिलएंटनी के इस्तीफे पर हमलावर हुई भाजपा, कांग्रेस को चमचों का दरबार करार दिया