NewDelhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी के पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी पर हल्ला बोला. भाजपा ने कांग्रेस को चमचों का दरबार करार दिया. बता दें कि अनिल एंटनी ने गुजरात में 2002 में हुए दंगों पर आधारित ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के वृत्तचित्र(डॉक्यूमेंट्री) को भारतीय संस्थानों के विचारों से अधिक महत्व दिये जाने को खतरनाक चलन बताया था. कहा था कि इससे देश की संप्रभुता प्रभावित होगी. इस प्रतिक्रिया के बाद एंटनी को पार्टी के भीतर ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने आज बुधवार को पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.

अनिल एंटनी का इस्तीफा यह दर्शाता है कि जो भी कांग्रेसी करेगा चीन, पाकिस्तान और विदेशी एजेंसियों की झूठी, भ्रामक बातों का दुष्प्रचार उसकी पार्टी में होगी जयजयकार और जो करेगा देशहित की बात वो होगा कांग्रेस से बाहर ! pic.twitter.com/i4aD90tLfW
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) January 25, 2023
Rahul Gandhi & Congress’ double standards:
Internal democracy for Digvijaya Singh but intolerance for Anil Antony?
Doubt Surgical Strike by Armed forces but treat BBC propaganda as gospel truth! pic.twitter.com/NlcQKId1j1
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) January 25, 2023
इसे भी पढ़ें : सिनेमाघरों में रिलीज हुई पठान, फिल्म ने मचाया गदर, कई जगहों पर शो रुकवाने पहुंचे कार्यकर्ता
राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता के लिए सोचने वाले कांग्रेस में नहीं रह सकते
उनके इस्तीफे को लेकर हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट किया. राष्ट्र के लिए, राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता के लिए सोचने वाले स्वाभिमानी व्यक्ति अब कांग्रेस में नहीं रह सकते हैं. यह मोहब्बत की दुकान’ नहीं बल्कि चमचों का दरबार है जो कांग्रेस पर हावी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, चीन और दुष्प्रचार करने वालों के लिए बोलना अब कांग्रेस में बने रहने का पैमाना है. अनिल एंटनी ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की घोषणा की, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें वृत्तचित्र के खिलाफ किये अपने ट्वीट को वापस लेने के लिए कई ‘असहिष्णु’’ फोन कॉल आ रहे हैं और इसी मुद्दे पर ‘नफरत/अपशब्दों की फेसबुक ‘वॉल’ के कारण उन्होंने यह फैसला किया.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी पर बनी BBC की डॉक्युमेंट्री पर बैन का समर्थन करने वाले पूर्व रक्षा मंत्री एंटनी के बेटे ने पार्टी छोड़ी
जब मैंने वंशवाद के खिलाफ बोला, तब मुझे कांग्रेस से निकाल दिया गया
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि एंटनी के इस्तीफे ने उनकी पुरानी यादें ताजा कर दीं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, जब मैंने वंशवाद के खिलाफ बोला, तब मुझे कांग्रेस से निकाल दिया गया. तब से अब तक कांग्रेस में कुछ भी नहीं बदला है. कांग्रेस की एक आपातकालीन, असहिष्णु मानसिकता है और यह अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते हैं. उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी से कहा, पहले कांग्रेस जोड़ो.

अनिल ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि भारतीय जनता पार्टी के साथ तमाम मतभेदों के बावजूद उनका मानना है कि बीबीसी और ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री एवं इराक युद्ध के पीछे के दिमाग जैक स्ट्रॉ के विचारों को भारतीय संस्थानों के विचारों से अधिक महत्व देना खतरनाक चलन है और इससे देश की संप्रभुता प्रभावित होगी.

