Lagatar Desk: 2023 की सबसे बड़ी फिल्म पठान थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. सिनेमाघरों के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है. पठान में शाहरुख खान RAW एजेंट बने हैं. जो देश को बचाने के लिए दुश्मनों से लड़ते दिखे हैं. ‘पठान’ की रिलीज एसआरके के फैंस के लिए एक सेलिब्रेशन से कम नहीं है. बड़े पर्दे पर किंग खान की वापसी का जश्न मनाने के लिए कई फैंस मुंबई के गेयटी गैलेक्सी के बाहर इकट्ठा हुए और ढोल नगाड़ों के साथ पठान का जश्न मनाया गया.

इसे भी पढ़ें: पुणे : नदी से मिला एक ही परिवार के सात लोगों का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
ढोल-नगाड़ों के साथ फैंस मना रहे ‘पठान’ का जश्न
After Ages – Can’t Wait To See-
#Tiger Meets #Pathaan 🔥#PathaanFirstDayFirstShow#SalmanKhan #KisiKaBhaiKisiKiJaan#ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/wWl2OYib3Z— Vikash Verma (@VikashV05031684) January 25, 2023
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ आज देशभर में रिलीज हो गई है. शहर में थिएटर के बाहर किंग खान के पोस्टर लगाए गए हैं. हर तरफ ढोल नगाड़े की गूंज सुनाई दे रही है.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर : श्रीश्री 108 कंगाली बाबा का तृतीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
इंदौर के सिनेमाघरों के बाहर पठान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
शाहरुख खान की फिल्म पठान के रिलीज के बाद जहां फैंस के बीच जश्न का माहौल दिख रहा है, तो वहीं इंदौर के सिनेमाघरों में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन शुरू हो गया है. सिनेमाघर के बाहर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हाथ में डंडे लेकर शो रुकवाने पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें:जेएनयू में बीबीसी की बैन डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव, कई घंटे बिजली गुल
पठान की स्क्रीनिंग में पहुंचे सितारे
25 जनवरी को पठान की रिलीज से एक दिन पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. स्क्रीनिंग में गौरी खान, रानी मुखर्जी, विशाल डडलानी समेत कई सितारों को स्पॉट किया गया.
इसे भी पढ़ें: प्रमोशन मिला पदस्थापन नहीं-4 : पढ़िए आईएएस अधिकारियों का दर्द, मन करता है नौकरी छोड़ दूं…


