Lagatar Desk : शाहरुख खान ने लंबे वक्त के बाद सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दे दी है. 2023 की सबसे बड़ी फिल्म पठान थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. कहीं इस फिल्म को सपोर्ट मिल रहा है तो कहीं इसका विरोध चल रहा है. मध्य प्रदेश के इंदौर में हिंदू संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए पहला शो रद्द कर दिया गया. बिहार और यूपी में कई जगह पठान के पोस्टर फाड़े गए. आइए जानते हैं पठान को लेकर दर्शकों का कैसा रिएक्शन है और सिनेमाघरों के बाहर कैसा माहौल है.

इसे भी पढ़ें : अनिल एंटनी के इस्तीफे पर हमलावर हुई भाजपा, कांग्रेस को चमचों का दरबार करार दिया
हैदराबाद में सिनेमा हॉल के बाहर शाहरुख के फैंस फिल्म रिलीज पर सेलीब्रेशन करते नजर आए. ढोल-नगाड़ों पर लोग नाचते दिखे.
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : चाईबासा में आईईडी चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान घायल
इंदौर में पठान के फर्स्ट शो से पहले ही हिंदूवादी संगठनों ने सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन किया. सिनेमाघरों में पहला शो रद्द कर दिया गया है. कार्यकर्ता सिनेमाघरों के भीतर गए और स्टाफ को बाहर निकाल दिया. सिनेमाघरों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
आगरा में पठान मूवी के रिलीज होने से पहले हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बागपत में भी हंगामा हुआ और पोस्टर जलाए गए. सिनेमा घर मालिकों ने सुरक्षा की मांग की. इसके बाद हॉल के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
कर्नाटक में भी कई जगहों पर पठान की रिलीज का विरोध हो रहा है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया. उसके पोस्टर्स जलाए. सिनेमाहॉल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : चाईबासा में आईईडी चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान घायल
भागलपुर में पठान फिल्म के पोस्टर्स जलाए गए. हिंदू संगठन रिलीज का विरोध कर रहे हैं. कार्यकर्तओं ने नारे लगाए- फिल्म चलेगा, हॉल जलेगा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि फिल्म में सनातन धर्म को नीचा दिखाया गया है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : गरीबों की आवाज थे जन नायक कर्पूरी ठाकुर – शारदा
पठान फिल्म का जहां हिंदू संगठन के लोग विरोध कर रहे है, वहीं शाहरुख के फैंस फिल्म को लेकर काफी खुश हैं. मुंबई, मेरठ और कानपुर में फिल्म के 80% से ज्यादा शो बुक हैं. मेरठ में फैन ने केक काटकर फिल्म को सेलीब्रेट किया. मुंबई में सिनेमाहॉल के बाहर नाचते दिखें फैंस.
Pathaan Shah Rukh Khan Craze, SRK Stardom, Fans Ka Josh#pathaan #pathan #srk #shahrukh #khan #PathaanDay #kingkhan #mumbai pic.twitter.com/hLjA6uyoye
— City Headlines News (@cityheadlines17) January 25, 2023
इसे भी पढ़ें : वैशाली में तेजस्वी यादव का भारी विरोध, गाड़ी के आगे लेटे लोग, सुनायी खरी- खोटी
कोलकाता में धमाकेदार तरीके से पठान का जश्न मनाया गया. शाहरुख के फैंस ने उनके पोस्टर पर वरमाला डालकर किंग खान को दूल्हा बनाया और फिर घोड़े पर बारात निकाली


