Kolkata : पश्चिम बंगाल का दौरा कर दिल्ली लौट चुके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल बीजेपी को विधानसभा चुनाव में 200 सीटें जीतने का लक्ष्य देते हुए सीएम ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना की थी. अमित शाह की आलोचना से बौखलाए ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी ने अमित शाह की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप से करते हुए कहा कि उनका दिमागी हालत खराब हो गयी है. शनिवार को टीएमसी मुख्यालय में समाज के विभिन्न वर्ग के लोग टीएमसी में शामिल हुए.इस अवसर पर टीएमसी के महासचिव व राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, सांसद सुखेंदु शेखर राय और प्रोफेसर ओमप्रकाश मिश्रा उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें…
CCL ने रजरप्पा में बिना बकाया चुकाए शुरू किया कोल डिस्पैच, सरयू राय ने लिखी मुख्य सचिव को चिट्ठी
मंत्री पार्थ चटर्जी ने अमित शाह और केंद्र सरकार पर बोला हमला
बंगाल में बीजेपी के 200 से अधिक सीट जीतने के लक्ष्य के संबंध में पूछे जाने पर पार्थ चटर्जी ने कहा कि “अभी तो 2020 ही चल रहा है, 2021 तो आने दीजिए” उन्होंने कहा कि बीजेपी को 34 वर्षों के वामपंथी पार्टियों के कुशासन की याद नहीं आयी है और जब ममता बनर्जी के शासन में राज्य का लगातार सर्वांगीण विकास हो रहा है, राज्य की कानून-व्यवस्था दुरुस्त है और ममता बैनर्जी को जनता का पूरा समर्थन प्राप्त है, तो सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर टीएमसी के पीछे पड़ गए हैं, लेकिन बंगाल से ममता को हटाने का उनकी कोशिश केवल दिन के सपना के समान ही है. पार्थ ने कहा कि अभी तो उनके बंगाल में बीजेपी के पांच ही विधायक हैं. उनको बोलने दीजिए, उनका दिमाग खराब हो गया है. ऐसा लगता है कि वह भी ट्रंप की तरह ही बोल रहे हैं. उल्लेखनीय है कि अगले वर्ष होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर हमला कर रही है.