Jamtara : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल गांव में विवाहिता साजिदा खातून की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतिका के पिता हनीफ मियां का आरोप है कि दहेज की खातिर बेटी के पति सलामत अंसारी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने हत्या की है. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद शव को छिपाने का प्रयास किया जा रहा था. पिता ने कहा कि वे लोग नारायणपुर थाना क्षेत्र के कदमीटांड़ गांव के रहने वाले हैं. एक वर्ष पूर्व ही ताराबहाल गांव के सलामत अंसारी के साथ साजिदा का निकाह हुआ था. निकाह के बाद कुछ दिनों तक पति-पत्नी के रिश्ते अच्छे थे, लेकिन इसके बाद ही उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. दहेज के रूप में रुपए व मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी. दहेज की मांग को पूरा करने में जब उन्होंने असमर्थता जताई तो उनकी बेटी की हत्या कर दी गई.
इसे भी पढ़ें- जन्मदिन मनाने जा रहे बाइक सवार को नशे में धुत कार चालक ने मारी टक्कर, लोगों ने किया हंगामा
पिता ने थाने में की लिखित शिकायत, फरार हैं हत्या के सभी आरोपी
मृतिका के पिता के लिखित शिकायत के आधार पर पति सलामत अंसारी, ससुर समसुद्दीन उर्फ मुला मियां, सास जैतून बीबी, देवर साजिद अंसारी, फिरोज अंसारी व सबा अंसारी और यतीमन बीबी को नामजद आरोपी बनाया गया है. इधर पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही सभी आरोपी फरार हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें- चतराः मनरेगा से बनी 40 सड़कों के गायब होने में बर्खास्त पीओ और इंजीनियर को फिर किया बहाल
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सुलझेगी मौत की गुत्थी
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अवर निरीक्षक रामसरीक तिवारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की गुत्थी सुलझेगी. कहा कि मृतिका के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.