डिस्पैच से पहले डीईओ ने मतदानकर्मियों को किया ब्रीफ
Medininagar: पलामू संसदीय सीट पर चुनाव को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर शनिवार को 213 बूथों के लिये जीएलए कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई. इनमें डालटनगंज विधानसभा के 47, विश्रामपुर के 12, छत्तरपुर के 97 व हुसैनाबाद के 57 बूथों के लिये पोलिंग पार्टियां शामिल हैं. इसी तरह शनिवार को कुल 852 मतदानकर्मी चुनाव कराने के लिए गए. मतदानकर्मियों की रवानगी के पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने कई बिंदुओं पर ब्रीफ किया. इससे पूर्व, जीएलए कॉलेज परिसर में विधानसभा वार अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे जहां संबंधित बूथों के कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया. इसके बाद उसका मिलान किया गया. प्रतिनियुक्ति कर्मी सुबह 7 बजे से ही केंद्र पर पहुंच गये थे. सामग्री वितरण कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन व चारों विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में हुआ. चारों विधानसभा हेतु अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे, जहां कई तरह के कागजी प्रक्रिया के पश्चात उन्हें मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया. पोलिंग पार्टी के साथ सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस बल को भी टैग किया गया था.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी को उल्टा कर सीधा कर दिया जाएगा, यह गुजरात नहीं झारखंड है : सुप्रियो
[wpse_comments_template]