- अर्धसैनिक बल के मंत्री बन गये हैं तो सोच लिया कि धमका कर चले जायेंगे : सुप्रियो
- अमित शाह झारखंड में ही रहें, ताकि सभी सीट इंडिया गठबंधन को मिले
पहले चरण की चारों सीटों पर बीजेपी के साथ है संघर्ष
सुप्रियो ने कहा कि पहले चरण की चारों सीटों में सीधा चुनावी संघर्ष बीजेपी के साथ है. संयोग से ये चारों सीटें आरक्षित सीटें है. ये चारों सीटें स्पष्ट रूप से इंडिया के पक्ष में आयेंगी. बीजेपी का सफाया होगा. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि कल गृहमंत्री अमित शाह ने खूंटी में जनसभा को संबोधित किया. वहां ढोये गये 5 हजार लोग ही थे. झारखंड के लोग सीधे हैं. ये बिरसा की भूमि है. उन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी. ये गुजरात नहीं है. खदेड़ दिए जायेंगे.हिम्मत है तो कश्मीर में विधानसभा का चुनाव करा कर दिखाएं
सुप्रियो ने कहा कि यदि 2024 में हिम्मत तो कश्मीर में विधानसभा का चुनाव करा कर दिखाएं. हर चीज में केवल गीदड़ भभकी देते हैं. भाषा संयमित रखना होगा. शुक्र मनाइये कि वहां कोई आदिवासी नहीं था. मुद्दों पर लड़िए. मुद्दों पर बीजेपी बात करती नहीं है. अर्धसैनिक बल के मंत्री बन गये हैं तो सोच लिया कि धमका कर चले जायेंगे. क्यों श्रीनगर नहीं जाते. अमित शाह जवाब दें. केवल और केवल भयादोहन किया जा रहा है. वित्त मंत्री यहां आती हैं. लैंड स्कैम के आरोपी से मिलती हैं. पेपर का आदान-प्रदान होता है. चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लें. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-two-children-died-due-to-drowning-while-bathing-in-dhurva-dam/">रांची:धुर्वा डैम में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत [wpse_comments_template]