Dhanbad: धनबाद के गोन्दुडीह में शनिवार को दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने बमबारी कर इलाके में दहशत फैला दिया. दोनों बदमाश गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र के हिलटॉप आउटसोर्सिंग प्रबंधक की तलाश कर रहे थे.
एक भी बम नहीं फटा
अज्ञात बदमाशों ने दोपहर में गोन्दुडीह सीएचपी ईको रेस्टोरेंट पार्क के पास एक के बाद एक पांच बम फेंका. घटना के समय गोन्दुडीह पीओ तुलेश्वर पासवान, आउटसोर्सिंग ड्राइवरों और कर्मचारियों ने ईको पार्क की तरफ भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. लेकिन बदमाशों द्वारा फेंका गया पांचों में से एक भी बम नहीं फटा.
इसे भी पढ़ें- टाटा मोटर्स : कर्मचारियों की बोनस वार्ता के लिए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने प्रबंधन को लिखा पत्र
पांच जिंदा बमों को जब्त किया
घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी मनोज स्वर्गीयरी सहित गोन्दुडीह और केंदुआडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच कर पांच जिंदा बमों को जब्त किया. एएसपी ने गोन्दुडीह हिलटॉप आउटसोर्सिंग कैंप जाकर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. इसमें बम फेंकने के बाद भाग रहे नकाबपोश बाइक सवार दो युवकों का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसके सहारे पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: पेट्रोल पंप फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक जब्त
Leave a Reply