New delhi: भारत-चीन टकराव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आमना-सामना होने जा रहा है. दरअसल दोनों नेता संघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं. इसकी पुष्टि शुक्रवार शाम विदेश मंत्रालय ने की है. पीएम SCO काउंसिल के 20वें सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई करेंगे. हालांकि दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत का कार्यक्रम नहीं है, लेकिन दोनों सीमा तनाव के बीच पहली बार किसी मंच पर साथ होंगे.
चीनी राष्ट्रपति सम्मेलन में शामिल होने की पुष्टि की
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की अध्यक्षता में 10 नवंबर को वर्चुअली सम्मेलन का आयोजन किया जाना है. इस सम्मेलन में चीन भी शामिल होगा. चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग इस बैठक में शामिल होने की पुष्टि एक दिन पहले ही कर दी है. शी की उपस्थिति में चीन के उप विदेश मंत्री ली युचेंग ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति अन्य नेताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. हालांकि उप विदेश मंत्री ने इस बैठक में द्विपक्षीय वार्ता से इनकार किया. क्योंकि इस शिखर सम्मेलन का आयोजन डिजिटल तरीके से होगा.