Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने केंद्र सरकार द्वारा धान सहित अन्य खरीफ फसलों की एमएसपी में वृद्धि का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एमएसपी के संबंध में किसानों को लगातार दिग्भ्रमित करती रही है, लेकिन केंद्र सरकार ने सारी आशंकाओं पर विराम लगा दिया है. मोदी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है. धान पर इस वर्ष 72 रुपये प्रति क्विंटल जबकि अरहर एवम उडद पर 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई. तिल की खरीद में सबसे ज्यादा 452 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जो किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाएगा.
मोदी सरकार को किसानों की चिंता, राज्य सरकार दे रही धोखा
दीपक प्रकाश ने कहा कि आज इस कोरोना की विषम परिस्थितियों में भी केंद्र सरकार को किसानों की चिंता है. आज केवल फसलों के एमएसपी ही नहीं बढ़ रहे, बल्कि किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में राज्य के किसानों को 286 करोड़ रुपए भेजे गए. साथ ही डीएपी खाद पर 1200 रुपये की सब्सिडी भी दी गई. उन्होंने राज्य सरकार को किसान विरोधी बताया और कहा कि हेमंत सरकार केवल किसानों को धोखा दे रही है.
इसे भी पढ़ें- LAGATAR IMPACT: मनरेगा योजना में लाभुक को मेटेरियल का पैसा नहीं मिलने की शिकायत पर एसडीओ ने दिया जांच का आदेश
कर्ज माफी के नाम पर झारखंड के किसानों के साथ हुआ धोखा
दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार एमएसपी पर धान की खरीद सुनिश्चित नहीं करा सकी. राज्य के किसान सस्ते दामों पर धान बेचने को मजबूर हुए. आज किसान अपने बेचे गए फसल के भुगतान के लिये दर-दर भटक रहा है. बचे हुए धान आज किसानों के पास धान खरीदी की प्रतीक्षा में सड़ रहे, जबकि इस वर्ष की खेती अब शुरू होने वाली है. उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सरकार में किसान बड़े कीमत पर यूरिया खरीदने को मजबूर हुए.
यूरिया की काला बाजारी हुई, ऋण माफी के नाम पर धोखा हुआ. पिछली सरकार की कृषि आशीर्वाद योजना बंद कर दी गई. जिसके कारण राज्य सरकार से राज्य के अन्नदाता निराश हो चुके हैं.
Leave a Reply