Ranchi: आरपीएफ रांची ने गुरुवार को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की सूचना पर एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू कर उसे परिजनों को सौंप दिया. यह लड़की गुरुवार की सुबह रांची स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर वन-ए पर बरामद हुई थी. खूंटी से यह लड़की अपने परिजनों को बिना सूचना दिए ही घर से निकल गई थी.
जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष ने रांची आरपीएफ को फोटो सहित इस लड़की के बारे में सूचना दी थी. फोटो होने से लड़की को तत्काल खोजने में आरपीएफ को सहूलियत हुई. आरपीएफ के अनुसार नाबालिग लड़की की उम्र 15 वर्ष है. वह खूंटी जिला स्थित पिपरा टोली की रहनेवाली है. घर से भागने पर उसके परिजन ने फोटो समेत इसकी सूचना आरपीएफ को उपलव्ध करायी थी.
इसे भी पढ़ें- LAGATAR IMPACT: मनरेगा योजना में लाभुक को मेटेरियल का पैसा नहीं मिलने की शिकायत पर एसडीओ ने दिया जांच का आदेश
प्राप्त फोटो के आधार पर आरपीएफ ने इसकी तलाशी शुरू की. सूचना के आधार पर रांची रेलवे स्टेशन में भी उक्त लड़की की खोजबीन आरंभ की गई. यहां प्लेटफार्म नंबर वन-ए पर ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षी एसएन सिंह की नजर पास ही बैठी अकेली लड़की पर गई. उन्होंने इसकी जानकारी मुनि प्रियंका कुमारी को दी. पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई. तत्काल लड़की के बरामदगी की सूचना उसके परिवार वालों को दी गई. सूचना मिलते ही लड़की के परिजन रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे और औपचारिक कार्रवाई के बाद उन्हें लड़की सौंप दी गयी.
Leave a Reply