Sahibganj : उधवा प्रखंड राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा दियारा के बालुगांव बहियार में सोमवार को गेहूं फसल की कटाई होने के बाद बचे हुए खरपतवार में लगी आग की चिंगारी घरों तक पहुंच गई. तेज धूप व हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आधा दर्जन घर को अपनी चपेट में ले लिया. जबकि दो घर के आंशिक रूप से जलने की सूचना है. जानकारी के अनुसार बालुगांव बहियार में गेहूं फसल की कटाई होने के बाद बचे हुए खरपतवार में आग लगाई गई, ताकि जमीन की उर्वरता व गुणवत्ता बनी रहें. लेकिन तेज हवा चलने के कारण आग इलियास शेख के घर में लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग ने इलियास के पड़ोसी सरजहान शेख, आजिम शेख, मोती शेख, शरीफुल शेख, सफीकुल शेख के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते सभी घर जलकर राख हो गये. जबकि एकदिल शेख व एक अन्य का घर आंशिक रूप से जला. आगलगी की खबर सुनते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अग्नि पीड़ित परिवार ने बताया कि इस घटना में घरेलू सामान, अनाज, कपड़ा, करीब तीन लाख रुपये जलकर राख हो गया. उधर,घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया जियाउल हक उर्फ शास्त्री अग्नि पीड़ित परिवारों के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने प्रशासन की तरफ से अग्नि पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया. मुखिया ने बताया कि आगलगी की जानकारी दूरभाष के माध्यम से बीडीओ सह अंचलाधिकारी को दी गई है.
जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने चेकनाका का किया निरीक्षण
साहिबगंज : मंडरो प्रखंड के मिर्जाचौकी झारखंड चेकनाका पर डीसी के निर्देश पर बड़ा भेपर लाइट बीडीओ मेघनाथ उरांव व थाना प्रभारी रोहित कुमार की उपस्थिति में लगाया गया. बीडीओ व थाना प्रभारी ने बताया कि इस चेकनाका पर अभी दो कार्य किये जा रहे हैं. जिसमें माइनिंग संबंधित जांच पड़ताल व लोकसभा चुनाव को लेकर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच पड़ताल भी लगातार जारी है. ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. वहीं बीते देर रात 2 बजे जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने मिर्ज़ा चौकी झारखंड चेकनाका का औचक निरीक्षण किया. एसडीओ, डीटीओ व एसडीपीओ ने सोमवार को मिर्जाचौकी धर्मकांटा का भी निरीक्षण किया. साथ ही चिप्स लदे वाहनों की जांच-पड़ताल की. पदाधिकारियों ने बताया कि ओवरलोड चिप्स लदे वाहनों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
मालवाहक जहाज ने तरबूज लदे दो नाव में मारी टक्कर, सारा तरबूज गंगा में बहा
साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओझा टोली गंगा घाट के समीप सोमवार की शाम को एक बड़े मालवाहक जहाज ने तरबूज लदे एक बड़ा और एक छोटे नाव में टक्कर मार दी. जहाज की टक्कर से दोनों नाव क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं पूरा तरबूज गंगा में बह गया. टक्कर मारने के बाद जहाज वहां से निकल गया. पुरानी साहिबगंज निवासी मनोज चौधरी ने बताया कि कुछ सप्ताह पूर्व ही बड़ा नाव तीन लाख की लागत से बनवाए थे. दियारा से नाव में तरबूज भरकर किनारे आए थे. मनिहारी की ओर से सकरीगली की ओर जा रही मालवाहक जहाज ने नाव में टक्कर मार दी और सकरीगली की ओर निकल गई. टक्कर लगने से नाव में लदा लगभग ढाई सौ बोरा तरबूज गंगा में बह गया. वहीं नाव भी टूटकर गंगा में समा गया. दूसरा नाव भी क्षतिग्रस्त हो गया है. आसपास के नाविकों ने गंगा में कूदकर तरबूज बचाने की कोशिश की, मगर तब तक ज्यादातर तरबूज पानी में बह गया था. मनोज ने बताया कि मेरा लगभग तीन लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. एक अन्य नाव मालिक का लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : बिहारः पटना में सीएम आवास घेरने जा रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज
[wpse_comments_template]