Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार मलूटी स्थित ऐतिहासिक मंदिरों के संरक्षण और मरम्मत को लेकर गंभीर है. इसके लिए बहुत जल्द कदम उठाये जायेंगे. मुख्यमंत्री ने यह बात दुमका स्थित ऐतिहासिक मलूटी मंदिरों का टेराकोटा मॉडल भेंट किये जाने के दौरान कहीं. पत्रकार-लेखक डॉ सोमनाथ आर्य ने मुख्यमंत्री को यह मॉडल भेंट किया.
अगले साल बाहर आ पायेंगे लालू..
इसे भी पढ़ें- युसूफ खान कैसे बने दिलीप कुमार!
108 से घटकर 62 रह गयी है मंदिरों की संख्या
डॉ सोमनाथ आर्य ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री को बताया कि देखभाल और संरक्षण के अभाव में मलूटी के ऐतिहासिक मंदिर काफी जर्जर हो गये हैं. यहां पहले 108 मंदिर हुआ करते थे, देखभाल के अभाव में आज इनकी संख्या घटकर 62 ही रह गयी है. उन्होंने कहा कि मलूटी मंदिरों के इस ऐतिहासिक इलाके को अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने की काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस दिशा में सरकार कदम उठाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस दिशा में गंभीर है. ज्ञात हो कि डॉ सोमनाथ आर्य पूर्व में मुख्यमंत्री को अपने द्वारा लिखित पुस्तक बियॉन्ड कंपैरिजन मलूटी भेंट कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- एक ही मंडप से उठी मां-बेटी की डोली, देखने उमड़े लोग