Dhanbad : धनबाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के बीडीओ सुभाष चंद्र दास को 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सुभाष चंद्र दास उसी प्रखंड में एमओ के चार्ज में भी थे. बीडीओ एमओ के चार्ज में रहते हुए रिश्वत ले रहा थे. जिसमें एसीबी की टीम ने दलाल सचिन महतो को भी मौके से दबोच लिया है.
इसे भी पढ़ें…बोले नीतीश कुमार, 15 को NDA विधायक दल की बैठक में होगा अहम फैसला
निलंबित पीडीएस दुकान को खुलवाने के एवज में ले रहे थे घूस
बताया जाता है कि उक्त प्रखंड के सुरही पंचायत अंतर्गत अहारडीह सोखा टोला निवासी खेमिया देवी पति गिरधारी महतो की पीडीएस दुकान निलंबित थी. जिसकी जांच का जिम्मा बीडीओ सह एमओ सुभाष दास को मिला था. उसी के एवज में वह खेमियां देवी से 40 हजार रुपये बतौर रिश्वत मांग रहा था. इसकी शिकायत खेमिया देवी ने एसीबी से की थी.
इसे भी पढ़ें…ड्रग्स केसः एक्टर अर्जुन रामपाल से NCB दफ्तर में पूछताछ
जिसके बाद एसीबी की टीम ने लगातार जाल बिछाकर बीडीओ और उसके दलाल को दबोच लिया. बीडीओ और दलाल को एसीबी धनबाद ले गई है. जहां पूछताछ कर जेल भेज दिया जायेगा.