Mumbai : बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन केस में एनसीबी सख्त होता नजर दिख रहा है. रविवार को एनसीबी ने बॉलीवुड के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर रेड मारी थी. वहीं सोमवार को अभिनेता अर्जुन रामपाल के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर सोमवार की सुबह एनसीबी ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि रामपाल के घर एनसीबी ड्रग्स की तलाश कर रही है, उन्हें इसकी सूचना सूत्रों से मिली है.
इसे भी पढ़ें-खेत बचाने और कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर से निकले कांग्रेसी
सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन सामने आया
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी की ओर से मामले की जांच के दौरान बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन सामने आया था. इसके बाद एनसीबी ने फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग्स से जुड़ने की बात को परत-दर-परत खोलना शुरू किया. मालूम हो कि रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स (Agisialos Demetriades) को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें-वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना की रफ्तार धीमी, 4 हजार की जगह बने हैं सिर्फ 29 खेल मैदान
फिरोज नाडियाडवाला के घर रेड
रविवार को एनसीबी ने बॉलीवुड के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर छापेमारी की थी. खबर है कि फिरोज के घर से एनसीबी को कुछ ड्रग्स बरामद हुए हैं. इस रेड के समय नाडियाडवाला अपने घर पर उपस्थित नहीं थे. एनसीबी ने मामले में उनकी पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार गया था. आज उनकी कोर्ट में पेशी हैं. सोमवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एनसीबी ने नाडियाडवाला के जुहू स्थित घर और अन्य स्थानों से 717.1 ग्राम गांजा, 74.1 ग्राम चरस और 95.1 ग्राम एमडी (व्यावसायिक मात्रा) बरामद की.