Mumbai : महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर आयी है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव भाजपा के खिलाफ मिल कर लड़ेगी. बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार गिरने के बाद महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi-MVA) की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें तीनों सहयोगी दलों ने भाजपा के खिलाफ एकजुटता का संदेश देते हुए फैसला किया कि वे विधानसभा (Maharashtra Assembly Elcetion) और लोकसभा दोनों चुनाव एक साथ लड़ेंगे. हालांकि स्थानीय निकाय चुनावों को साथ लड़ने पर सहमति नहीं बनी. खबरों के अनुसार बैठक में पूर्व सीएम और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी शामिल हुए
जानकारों का कहना है कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन द्वारा सर्वसम्मति से 2024 के लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकजुट होने का संकल्प भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले विद्रोही शिवसेना गुट के सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली में महाराष्ट्र दोहराने की तैयारी! आम आदमी पार्टी की बैठक आज , कई विधायकों के संपर्क से बाहर होने की खबर…
एमवीए घटक दल भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए प्रमुख एजेंडे के तहत एकजुट
इडियन एक्सप्रेस के अनुसार एमवीए घटक भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए प्रमुख एजेंडे के तहत एकजुट हुए हैं. अखबार के अनुसार तीनों सहयोगी दलों के नेताओं का मानना है कि विभाजित एमवीए से भाजपा के लिए चुनाव आसान हो सकता है. सूत्रों के अनुसार भाजपा का मानना है कि अगर उद्धव ठाकरे, एनसीपी और कांग्रेस आगामी चुनाव एक साथ लड़ेंगे, तो उनके जनाधार मजबूत हो सकते हैं. और ऐसा होने से भगवा पार्टी (भाजपा) की लड़ाई और मुश्किल हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : गया : विष्णुपद मंदिर का हुआ शुद्धिकरण, पाल पंडा समाज ने मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की
बीएमसी चुनाव में एमवीए घटक दल अलग चुनाव लड़ते हैं तो शिवसेना को झटका लग सकता है
महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण माने जानी वाली स्थानीय संस्था बीएमसी का चुनाव निकट भविष्य में होने वाला है. बता दें कि बीएमसी पर लंबे समय से शिवसेना का बोलबाला रहा है. राज्य की सत्ता से उद्धव ठाकरे को बाहर करने वाली भाजपा और उसके सहयोगी एकनाथ शिंदे बीएमसी पर से शिवसेना के वर्चस्व को खत्म करना चाहते हैं. जानकारों का कहना है कि अगर महा विकास अघाड़ी से जुडे सभी दल बीएमसी चुनाव में अलग चुनाव लड़ते हैं तो शिवसेना को झटका लग सकता है.
Leave a Reply