LagatarDesk : कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया है. सोनम कपूर, आलिया भट्ट या बिपाशा बसु हो, सभी ने अपने-अपने स्टाइल में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करके फोटो शेयर की है. लेकिन समीरा रेड्डी की प्रेग्नेंसी फोटोशूट को देखकर सबके होश उड़ गये. समीरा रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर अंडर वॉटर प्रेग्नेंसी शूट का वीडियो शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस और सेलेब्स समीरा की डेयरिंग फोटोशूट की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि यह फोटोशूट उन्होंने 2019 में कराया था. (पढ़ें, दिल्ली में महाराष्ट्र दोहराने की तैयारी! आम आदमी पार्टी की बैठक आज , कई विधायकों के संपर्क से बाहर होने की खबर…)
View this post on Instagram
अलग-अलग तरीके से कराया अंडरवाटर फोटोशूट
समीरा फोटोशूट में अलग-अलग रंगों की बिकिनी में नजर आ रही हैं. समीरा ने ग्रीन और पिंक बिकिनी में अंडरवाटर फोटोशूच कराया. समीरा की अंडरवाटर खूबसूरती देखने लायक है. फोटो में एक्ट्रेस काफी बोल्ड नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के जरिए समीरा ने पॉजिटिविटी फैलाने की पूरी कोशिश की थी.
इसे भी पढ़ें : दुमका का कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार, जल्द सीएम करेंगे उद्घाटन
इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर लिखा इमोशनल नोट
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा कि ”मैंने इससे ज्यादा सुंदर इससे पहले कभी महसूस नहीं किया है. कभी किसी को अपने आप को अन्यथा मत समझने दो. एक्ट्रेस ने अपने पति को टैग करते हुए ्आगे लिखा कि तुमने मुझे जिंदगी के सबसे कीमती यादें दी हैं. मम्मी बनने वाली सभी महिलाएं, शर्म मत करो. अपनी नई बॉडी को एंजॉय करो और अपने आप में खुशियां मनाओ.
इसे भी पढ़ें : पेगासस जासूसी मामला फिर सुर्खियों में, सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
समीरा ने पहली प्रेग्नेंसी के बाद अपना दर्द किया था बयां
बता दें कि समीरा रेड्डी ने हाल ही में अपनी पहली डिलीवरी के बाद हुए पेन को लेकर बड़ा खुलासा किया था. समीरा ने बताया था कि कैसे उन्हें उस खुशी के लिए खुश होने में भी दर्द महसूस हो रहा था. पहले बच्चे के जन्म के बाद हार्मोन्स में बदलाव और मूड स्विंग्स से कितनी तकलीफ होती थी. समीरा ने जब अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था, तब वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं, जिस वजह से वह अपने बेटे के जन्म पर खुश भी नहीं हो पा रही थीं.
इसे भी पढ़ें : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 262 अंक चढ़ा, सनफार्मा टॉप गेनर
Leave a Reply