Ranchi : एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक नीतीश कुमार एनडीए विधायक दल के नेता चुने गये हैं. नीतीश कुमार सातंवी बार बिहार के सीएम बनेंगे. जबकि डिप्टी सीएम के नाम की अभी घोषणा नहीं की गयी है. केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की गयी. एनडीए की इस बैठक में सभी चार घटक दल उपस्थित थे. मालूम हो कि इस बार के विस चुनाव एनडीए ने 125 सीटों पर जीत हासिल की थी. रविवार को सीएम आवास में हुयी बैठक में यह निर्णय लिया गया. नीतीश कुमार 16 नवंबर की शाम 4.30 बजे सातंवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.
इसे भी पढ़ें-देश का पहला सर्विस लोक अदालत इसी माह, तैयारियां शुरू
बीजेपी विधायक दल नेता की जिम्मेवारी तारकिशोर को मिली
बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता और उपनेता का भी चुनाव किया गया. कटिहार से बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. जबकि रेणु देवी को बीजेपी विधायक दल का उपनेता चुना गया है.
कल शपथ ग्रहण कर सकते हैं नीतीश कुमार
राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. कल सातवीं बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सीएम आवास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी नेता सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे है, जहां शपथ ग्रहण की तिथि तय करने की रणनीति बन रही है.
एनडीए की मीटिंग से पहले भाजपा विधायकों ने की रायसुमारी
इस बीच एनडीए की मीटिंग से पहले बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई. हालांकि राजनाथ सिंह इस बैठक में नहीं पहुंच सके. राजनाथ सिंह एनडीए की विधायक दल की बैठक में बतौर पर्यवेक्षक मौजूद थे. इस बार बीजेपी के 74 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.