Jamtada : धनबाद से कटिहार जा रहे एक ही परिवार के दो महिला समेत चार लोगों की मौत बोध बांध के पास सेंट्रो कार और बोलेरो पिकअप की सीधी टक्कर में हो गयी. इस हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में दो बच्चों की जान बच गई. लेकिन उसके माता-पिता व दादा-दादी की मौत हो गयी. मृतकों में विश्वनाथ मिश्रा, नीता मिश्रा, सुमित मिश्रा व रागिनी मिश्रा शामिल हैं. इसमें नीता मिश्रा व सुमित मिश्रा की घटनास्थल पर मौत हो गई थी. जबकि रागिनी मिश्रा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पीएमसीएच धनबाद ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में गोविंदपुर के समीप रागिनी की मौत हो गई. गाड़ी सुमित ड्राइव कर रहा था.
फाइनांस कंपनी में काम करता था सुमित
सुमित फाइनांस कंपनी में कार्य करता था. चार वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी व तीन वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार को हादसे में चोंटें आयी हैं. पूरा परिवार छठ मनाने के लिए अपने गांव कटिहार (बिहार) जा रहा था. घायल दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इसे पढ़ें…बिहार में एक बार फिर नीतीश-सुशील का राज, 16 नवबंर को 4.30 बजे लेंगे शपथ
सूचना पाकर तुरंत पहुंची जामताड़ा थाने की पुलिस
जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार की अगुवाई में पुलिस बल राहत कार्य में लगे हुए हैं. इस घटना में कार मालिक सुमित खुद ड्राइव कर रहे थे. घटना के बाद वे कार में फंसे हुये थे. पुलिस ने काफी मशक्कत से उसे निकाला. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. दुर्घटना के कारण सड़क जाम हो गयी है और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी हैं.
मिली जानकारी के अनुसार कार चालक परिवार सहित धनबाद से दुमका की ओर जा रहा था, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. बताते चलें की हाल के दिनों में जामताड़ा दुमका सड़क पर लगातार दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं.