Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन के पास मुख्य सड़क किनारे से बुधवार को रेलवे ने अतिक्रमण हटाया. इस कार्रवाई में सैकड़ों लोगों का आशियाना उजड़ गया और लोग बेघर हो गए. ज्ञात हो कि रेलवे ने अमृत भारत योजना के तहत बड़ाजामदा स्टेशन को विकसित करने का निर्णय लिया है. इसी को लेकर रेलवे ने जमीन कब्जा कर बनाए गए घरों को जमींदोज कर दिया. रेलवे की ओर से पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया था. कई लोगों ने अपने स्तर से जमीन खाली भी कर दिया था. परंतु कुछ गरीब तबके के लोग वहां से नहीं हट रहे थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : स्वच्छता के नाम पर लाखों खर्च, फिर भी शहर में कचरों का अंबार
70 साल से जमीन पर कब्जा कर रह रहे थे लोग
इधर, रेलवे प्रशासन ने घोषणा की है कि बड़ाजामदा थाना चौक से लेकर बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन तक दुर्गा पूजा के बाद फिर से बुलडोजर चलाया जाएगा. इस आदेश के बाद कुछ लोग अपने से घरों को तोड़कर खाली कर रहे हैं. बता दें कि पिछले यहां सैकड़ों लोग पिछले 70 सालों से दादा परदादा के जमाने से रेलवे की अनाधिकृत जमीन पर घर एवं दुकान बनाकर रह रहे थे और अपना कारोबार चल रहे थे. पिछले 70 साल पूर्व बड़ाजामदा में सिंगल ट्रैक थी. परंतु जैसे-जैसे आयरन ओर का कारोबार बड़ाजामदा, गुवा, बड़बिल में फैलने लगा तो अब रेलवे ने भी अपना विस्तार शुरू कर दिया है. इधर, रेलवे की कार्रवाई से बड़ाजामदा में रहने वाले सैकड़ो लोगों के सिर से छत छीन गई है और लोग सड़क पर आ गए हैं.