Banka : सरकारी योजनाओं को उद्घाटन करने बुधवार को बांका पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिजिटल लाइब्रेरी के अंग्रेजी में लिखे साइन बोर्ड को देखकर नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि हिंदी के महत्व को आप लोग खत्म कर रहे हैं. हम लोग हिंदी में पढ़े हैं. सीएम ने फौरन बोर्ड को बदलने का निर्देश दिया और कहा कि इस बोर्ड को चेंज करवाइये. ये कौन लिखा है, उसको यहां बुलाइये अभी. आप यहां इंग्लिश में उद्घाटन करवा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बांका के डीएम की भी क्लास लगा दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये गलत है. हम सभी लोग हिंदी में पढ़े लिखे हैं. अंग्रेज का शासन नहीं चल रहा है. उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी.
बांका में 14 करोड़ के मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री ने सदर अस्पताल बांका में 14 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का उद्घाटन भी किया. वहीं इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन व कराटे खिलाड़ियों से बातचीत की और पौधरोपण किया गया. सीएम डिजिटल लाइब्रेरी व आरएमके वाटिका का निरीक्षण करने पहुंचे. वहीं आरएमके मैदान पर जीविका डिजिटल लाइब्रेरी, जीविका स्टॉल का निरीक्षण, विभिन्न विभागों की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. राजस्व विभाग अंतर्गत अभियान बसेरा के 600 लाभुकों को बासगीत पर्चा का विरतण सीएम के हाथों किया गया . करीब 39 लाख से नवनिर्मित कंप्यूटर सेंटर का अवलोकन सीएम ने किया. इस मौके राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता, प्रभारी मंत्री शाहनवाज, लघु सिंचाई मंत्री जयंत राज, सांसद गिरिधारी यादव, विधायक मनोज यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे.