Chaibasa (Sukesh kumar) : नगर परिषद चाईबासा की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की तरह-तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया में देखने को मिल रही है. लेकिन चाईबासा शहर की हकीकत कुछ और है. स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन जगह-जगह पर कचरों का अंबार है. नगर परिषद की ओर से सफाई नहीं की जा रही है. इसके कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार शिकायत के बावजूद भी नगर परिषद गंभीर नहीं है. सफाई के नाम पर नगर परिषद की ओर से लाखों रुपया खर्च हो चुका है, लेकिन कचरा अभी भी भरा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : देवघर: बालू तस्करी में पकड़े गए ट्रैक्टर का मालिक गिरफ्तार
नगर प्रबंधक की भारी लापरवाही का नतीजा भुगत रही आम जनता
कहीं न कहीं यह सिर्फ नगर प्रबंधक द्वारा नगर परिषद के नए पदाधिकारी को भ्रमित करने तथा फाइलों की खानापूर्ति के लिए किया जा रहा है. नगर प्रबंधक की भारी लापरवाही का नतीजा आम जनता भुगतने को मजबूर है. ऐसा प्रतीत हो रहा है वह चाहे डोर टू डोर जागरूकता की बात हो, नुक्कड़ नाटक एवं जो तरह-तरह के नाटक किया जा रहे हैं सरकारी राशि खर्च करने के लिए वह सिर्फ फिजूल का हो रहा है. भाजपा नेता विलुप्त सिंह ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो क्या चाईबासा का शहर तथा शहर के मोहल्ले आज इस स्थिति में होते, सारी कहानी यह तस्वीरें बयां कर रही है कि किस तरह से भ्रमित किया जा रहा है.
[wpse_comments_template]