Hazaribagh: एनटीपीसी केरेडारी एवं चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजनाओं में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद एवं चट्टी बरियातु परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता ने समारोह की अध्यक्षता की. साथ ही सभी कर्मचारियों को हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाने की शपथ दिलाई. समारोह में उपस्थित कर्मचारियों ने हिंदी के विकास और प्रचार-प्रसार में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया.
29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा
परियोजना प्रमुखों ने हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हिंदी न केवल हमारी राजभाषा है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भी है. उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने दैनिक कार्यों में हिंदी का अधिकाधिक उपयोग करें और इसे सरकारी कार्यप्रणाली का अभिन्न अंग बनाएं. इसके साथ ही, आज से 29 सितंबर 2024 तक परियोजना में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन भी किया जाएगा. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे कर्मचारियों में हिंदी के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें – PM की जनसभा के पूर्व JMM ने BJP को घेरा, कहा – झारखंड के ज्वलंत मुद्दों पर क्या PM से कुछ बुलवाएंगे नेता