Ranchi : यूपी और बिहार के लोगों ने झारखंड को लूटा है. ये लोग यहां गुपचुप, लिट्टी चोखा बनाने के लिए आते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद तल्ला का तल्ला मकान बना लेते हैं. हमारे लोग सिर्फ शोषित होते हैं. आदिवासी मूलवासी अच्छे पदों पर नहीं होते हैं. यहां की जेलों में सबसे अधिक आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक हैं. यहां के लोगों को बोका समझ कर रखा है. लेकिन हम लोग बोका नहीं हैं, हम लोग बोका बनाएंगे.
राज्य सरकार के बजट में कुल कितनी राशि का आवंटन किया गया, किस विभाग को कितना राजस्व प्राप्त हुआ और किस विभाग ने कितना खर्च किया, इसका पूरा ब्योरा अब आम जनता भी देख सकेगी. सरकार की ओर से ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि आम जनता हर पल पाई-पाई का हिसाब ऑनलाइन देख सकेगी.
डीसी साहब, डीडीसी साहब, एसपी साहब सब मुझसे जूनियर हैं लेकिन हमें उनके अंडर में काम करना पड़ रहा है. हमें प्रमोशन तो मिल गया है लेकिन अब तक पदस्थापन नहीं मिल सका है. सब अंधेर नगरी है. कभी-कभी मन करता है कि नौकरी छोड़ दें, मगर क्या कीजिएगा, नौकरी तो करनी ही है.
मशहूर फिल्मकार एसएस राजामौली की आरआरआर फिल्म के गीत नाटू नाटू… को 95वें ऑस्कर अवॉर्ड के फाइनल नॉमिनेशन में जगह मिल गई है. अब भारत के ऑस्कर जीतने की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं. इसके अलावा दो डॉक्यूमेंट्री फिल्मों ने भी बाजी मारी है. इसके अलावा कई बड़ी खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में.