Search

डेढ़ साल बाद कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट बहाल, ट्वीट कर जाहिर की खुशी

LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ट्विटर पर वापसी हो गयी है. करीब एक साल 8 महीने बाद कंगना रनौत का अकाउंट बहाल कर दिया गया. एक्ट्रेस ने खुद ट्वीट कर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. कंगना ने पहले ट्वीट में लिखा कि हेलो दोस्तों. वापस लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है. वहीं दूसरे ट्वीट में एक्ट्रेस ने फिल्म `इमरजेंसी` का एक वीडियो भी शेयर कर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की. कंगना ने लिखा है कि `इमरजेंसी` की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सिनेमाघरों में आप सभी से 20 अक्टूबर 2023 में मुलाकात होगी. (पढ़ें, जेएनयू">https://lagatar.in/stones-pelted-during-screening-of-bbcs-banned-documentary-in-jnu-power-cut-for-several-hours/">जेएनयू

में बीबीसी की बैन डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव, कई घंटे बिजली गुल)

मई 2021 में कंगना का ट्विटर अकाउंट किया था सस्पेंड

बता दें कि कंगना रनौत ने ट्विटर पर कई आपत्तिजनक ट्वीट किये थे. जिसके बाद मई 2021 को एक्ट्रेस का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. दरअसल एक्ट्रेस ने पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद होने वाली हिंसा के खिलाफ कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट किया था. इसके अलावा कंगना ने एक ट्वीट में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का नाम लिए बिना आपत्तिजनक बातें लिखी थीं. जिसके बाद कंगना रनौत पर आरोप लगा था कि वह ट्विटर की पॉलिसीज को लगातार खराब कर रही हैं. उनके द्वारा किये गये अपमानजनक ट्वीट्स, ट्विटर की पॉलिसी को नुकसान पहुंचा रहे हैं. कई यूजर्स ने अकाउंट के खिलाफ रिपोर्ट किया था. जिसके बाद ट्विटर ने एक्शन लेते हुए अकाउंट सस्पेंड कर दिया था.

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती नजर आयेंगी कंगना

कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म `इमरजेंसी` में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल अदा करती नजर आने वाली हैं. फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक भी आ गया है. `इमरजेंसी`, कंगना रनौत की पहली सोलो डायरेक्टोरियल फिल्म होगी. इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाल नायर और श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका निभाते नजर आयेंगे. इसके अलावा कंगना रनौत के पास `तेजस` फिल्म भी है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. हालांकि यह कब रिलीज होने वाली है, इसके बारे में अभी जानकारी आनी बाकी है. इसे भी पढ़ें : प्रमोशन">https://lagatar.in/promotion-got-posting-no-4-read-the-pain-of-ias-officers-i-feel-like-leaving-the-job/">प्रमोशन

म‍िला पदस्‍थापन नहीं-4 : पढ़‍िए आईएएस अधिकारियों का दर्द, मन करता है नौकरी छोड़ दूं…
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp