Pakur : आदिवासी महिला की हत्या कर दी गई है. महिला का शव कई टुकड़ो में बरामद हुआ है. महिला का शव अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र स्थित पचुवाड़ा रांगा टोला से होकर गुजरने वाली बांसलोई नदी से बरामद हुआ है. महिला का शव छह टुकड़ों में बरामद किया गया है. महिला का दोनों पैर, दोनों हाथ, धड़ और सर अलग-अलग काट दिया गया है. शव की पहचान थाना क्षेत्र के भाटीकान्दर निवासी सोना मरांडी के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें – न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी- न रिपोर्ट देगा कैग, न लगेंगे आरोप-प्रत्यारोप
ग्रामीणों ने देखा शव का हिस्सा
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने नदी के किनारे एक छोटी धार के पास कटा हुआ पैर देखा था. इसकी सूचना चौकीदार को दिया. चौकीदार जतन मुर्मू ने अमड़ापाड़ा थाना जाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस अगल-बगल की खुदाई कर शरीर के बाकी हिस्सों को ढूंढने लगी. काफी मशक्कत के बाद नदी के किनारे छोटी बहती धार के नीचे जांघ भर खुदाई करने से शरीर का बाकी हिस्सा मिला. पैर, हाथ, धड़ और सर अलग-अलग कट हुआ हिस्सा बरामद हुआ. पुलिस सभी शव को उठाकर थाना ले आयी है.
इसे भी पढ़ें –Women’s Day पर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल ने महिला सशक्तिकरण पर रखी अपनी राय