Bokaro : बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड के युवक धर्मेंद्र यादव की पुणे में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. धर्मेंद्र यादव की उम्र लगभग 27 वर्ष है. धर्मेंद्र यादव के पिता टीमन यादव ने बताया कि वह पिछले 7 साल से पुणे में गाड़ी चलाता था. लॉकडाउन के कारण वह पिछले कुछ दिनों से गोमिया में अपने परिवार के साथ रह रहा था. लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खत्म हुआ तो धर्मेंद्र यादव वापस पुणे चला गया था.
इसे भी पढ़े : न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी- न रिपोर्ट देगा कैग, न लगेंगे आरोप-प्रत्यारोप
मोटर साइकिल सवार ने पीछे से मारा धक्का
धर्मेंद्र के पिता ने बताया कि वह कल गाड़ी लेकर मंदिर पूजा करने के लिए गया था. जब वह पूजा करके लौटने के क्रम में वह पुणे के जीजोड़ी के निकट रुका. धर्मेंद्र यादव अपनी गाड़ी के पास जा रहा था कि पीछे से एक मोटर साइकिल सवार ने उसे धक्का मार दिया.
इसे भी पढ़े :Women’s Day पर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल ने महिला सशक्तिकरण पर रखी अपनी राय
इलाज के क्रम में हुई मौत
धक्का लगने के कारण धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोग उसे स्थानीय अस्पताल में ले गये. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
इसे भी पढ़े :राज्यसभा में हंगामे का सोमवार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग को लेकर सरकार होश में आओ के नारे लगे
आज शाम तक आ सकता है शव
घटना की जानकारी युवक के घरवालों को दी गयी. उसके परिजनों, माता पिता और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. धर्मेंद्र का 5 साल का बेटा भी है. आज शाम तक उसका शव पुणे से आने की संभावना है. इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा. घरवालों ने बताया कि केवल धर्मेंद्र ही घर में कमाता था. उसके भरोसे ही पूरा परिवार का भरण पोषण होता था. बेटे की अचानक मौत की खबर ने पूरे परिवार को झंकझोर रख दिया. वहीं पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़े :वूमेंस डे स्पेशल : अपनी नींद की परवाह किए बगैर बिना थके-बिना रुके अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए हर रोज काम करती हैं ये महिलाएं