Pakur : पाकुड़ के डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने मंगलवार को पर्यटन व खेलकूद विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार से पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की बिंदुवार जानकारी ली. साथ ही पर्यटन विभाग के अधिकारियों को जिले के पर्यटन स्थलों के विकास की डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. पाकुड़िया प्रखंड के सीतापुर गर्म कुंड के समीप पर्यटकों की सुविधा के लिए हाईमास्ट लाइट लगाने को कहा.वहीं, खेल निदेशालय की ओर से स्वीकृत डे बोर्डिंग केंद्र के लिए खिलाड़ियों का चयन कर सूची उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में जिला क्रीड़ा सह पर्यटन पदाधिकारी राहुल कुमार, नगर परिषद के प्रशासक राजकमल मिश्रा,विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जितेन्द्र महतो, डीएलटीएस दीपन लाहिड़ी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
झामुमो कार्यकर्ताओं ने लिट्टीपाड़ा में निकाली न्याय पदयात्रा
Pakur : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का विरोध व उन्हें न्याय दिलाने की मांग को लेकर लिट्टीपाड़ा प्रखंड झामुमो ने मंगलवार को कुंजबोना व बारमसिया गांवों में पदयात्रा निकाली. कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को बताया कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री को किस तरह बदनाम करने की साजिश रची गई. वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को केंद्र सरकार ने साजिश के तहत ईडी के सहारे झूठे केस में फंसा कर जेल में डाल दिया है. उनके खिलाफ ईडी अब तक कोई सबूत पेश नहीं कर सकी है. यह सुन ग्रामीणों में केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश देखा गया. नेताओं ने कहा कि आगामी चुनावों में जनता भाजपा को इसका जवाब देगी. पदयात्रा में प्रखंड अध्यक्ष चरण मुर्मू, सचिव जावेद आलम, प्रसाद हांसदा, राजेश मरांडी, सगीर अहमद, शामुएल मुर्मू, सोनोत बेसरा, पौलूस मॉलतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
2 युवकों ने किशोरी की गला दबाकर की थी हत्या, गिरफ्तार
Godda : बीते सोमवार की सुबह सोउरी नदी से किशोरी का शव बरामद होने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर बड़ी सफलता पाई है. किशोरी के साथ दुष्कर्म करने में असफल रहने पर दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया था. सदर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अनुसंधान शुरू कर दिया. टेक्निकल सेल, स्वान दस्ता व फॉरेंसिक टीम की संयुक्त जांच में रहस्य खुलता चला गया. हत्या में शामिल विपिन कुमार पासवान व उमेश कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.दोनों पौडेयाहाट के गढ़ी नीचे टोला गांव के रहने वाले हैं. दोनों ने अपना अपराध स्वीकर कर लिया है. पुलिस ने उन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ रैयतों का बेमियादी धरना शुरू
Leave a Reply