रामराज मंदिर के नाम पर जमीन हड़पने का लगाया आरोप
Dhanbad : बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो पर जमीन हड़पने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए चिटाही धाम के 8 रैयतों ने मंगलवार से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. रैयतों ने ढुल्लू महतो के खिलाफ राज्य के मुख्यमंत्री, धनबाद उपायुक्त, एसएसपी और एसडीओ से लिखित शिकायत की थी. जिसमें विधायक पर रामराज मंदिर के नाम पर उनकी जमीन हड़पने, शोषण व अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए 27 फरवरी तक न्याय दिलाने की मांग की थी. आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं होने पर रैयतों ने धरना शुरू कर दिया है.
पीड़ित सुनीती कुमारी ने बताया कि विधायक के खिलाफ उनका आंदोलन आखिरी सांस तक जारी रहेगा. विधायक रामराज मंदिर के नाम पर उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं. पूरे परिवार की भविष्य अधर में लटक गया है. रोजी रोजगार पर आफत आ गई है. वहीं पीड़ित रजनी देवी, विकास महतो, नीरा देवी, जितनी देवी, सुरेश महतो, विकास महतो, अशोक माहतो ने कहा कि चिटाही स्थित रामराज मंदिर प्रांगण के बाहर उनकी पुश्तैनी जमीन है. उक्त जमीन पर वे लोग दुकान लगा कर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं. जबरन मंदिर ट्रस्ट को दान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. नहीं देने पर विधायक ने दुकान के आगे तिरपाल से घेरवा दिया है. दुकान और घर की बिजली भी कटवा दी है, रास्ता बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : जज हत्याकांड से जुड़े मामले में सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश समेत कोर्ट की 2 खबरें
Leave a Reply