Pakur: जिले के बोहड़ा पचायत मुख्यालय के बोहड़ा गांव में विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ किया. इसके साथ ही लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया. इस दौरान प्रखंड के बोहड़ा पंचायत मुख्यालय के विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोग मौजूद थे.
इस अवसर पर विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने लोंगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही हैं. मैं यहां आपको मिलने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए आया हूं. आप पीएम आवास, पेंशन योजना अथवा सरकारी स्तर पर संचालित किसी भी योजना के लाभ के लिए संबंधित पंचायत सचिव से मिलें और योजना का लाभ लें. किसी तरह की समस्या हो तो हमें बताएं.
इसे भी पढें- राँची : DLSA सरकारी योजनाओं से आम लोगों को जोड़ने के लिये चलाएगा अभियान
सखी मंडल की दीदियों को प्रोत्साहित किया
जेएसएलपीएस द्वारा संचालित दीदी बाड़ी योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को सब्जी की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि उन्हें पोषणयुक्त आहार मिले और वे स्वस्थ रहें. इस दौरान दिनेश विलियम मरांडी बीपीएम प्रदीप कुमार से आवश्यक जानकारी लिये. सखी मंडल की संबंधित दीदियों से बात किये और अपने हाथों पालक के बीज बो दीदी बाड़ी योजना को आरंभ किये. इस कार्यक्रम में कई पदाअधिकारी और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.
उन्होंने दीदी बाड़ी योजना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक से पांच डिसमिल अपनी जमीन पर पोषण श्रोतों की प्राप्ति के लिए विभिन्न प्रकार के पोषणयुक्त सब्जी की खेती की जाती है. इससे ग्रामीण महिलाएं अपने भोजन में पोषण को बढ़ा सकती हैं. वो खुद व अपने परिवार के लिए संपूर्ण संतुलित आहार की व्यवस्था घर पर ही कर सकती हैं.
इसे भी पढें- CM ने की पेयजल-सिंचाई योजनाओं की समीक्षा, दिए कई निर्देश