Pakur : कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इस बीच पाकुड़ डीसी कुलदीप चौधरी ने जिले के सदर अस्पताल में पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने कोविड की रोकथाम व बचाव को लेकर किये जा रहे कार्यों के अलावा उपलब्ध सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीसी ने कहा कि बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य जरूरी सुविधाएं बढ़ाने के लिए उचित उपाय किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हो और समय पर ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है. सदर अस्पताल में पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा जल्द बहाल कर दी जाएगी. डीसी ने अधीनस्थ अधिकारियों को सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी, सिविल सर्जन समेत अन्य उपस्थित थे.
पाकुड़ के ग्रामीण इलाकों तक पहुंचेगी राहत
डीसी ने बताया कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर कोविड नियंत्रण को लेकर ग्राम स्तर पर प्रखंड कोविड टास्क फोर्स का गठन किया जाना है. इस दिशा में भी काम शुरू हो गया है. टीम जांच के दौरान कोविड-19 का लक्षण होने पर तुरंत जांच करवा कर समुचित इलाज के लिए चिकित्सकीय परामर्श के लिए बताएगी. कोविड समुचित व्यवहार जैसे कि मास्क पहनना, आपस में दूरी बना कर रखना और हाथों की सफाई के बारे में भी ग्रामीणों को बताया जाएगा. घर पर आइसोलेशन के दौरान सावधानियों के बारे में बताएगी.
ग्रामीण इलाकों की आंगनबाड़ी सेविकाओं को मेडिकल किट की व्यवस्था उपलब्ध कराया जाएगा. यह टीम घर-घर जाकर लोगों का तापमान ऑक्सीजन लेवल, कोरोना के लक्षणों का सर्वे करेगी. इसी सर्वे के लिए उपरोक्त सामग्री सर्वे टीम के लोगों के बीच बीडीओ द्वारा वितरित किया गया.