17 मई को केवल 279 यात्रियों ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से किया प्रस्थान
Ranchi: कोरोना की मार विमान सेवाओं पर देखी जा रही है. जहां यात्रियों की कमी के कारण रांची से कई विमानों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. सोमवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से महज 279 यात्रियों ने विभिन्न शहरों के लिए प्रस्थान किया. दूसरे राज्यों आनेवाले यात्रियों की कोरोना संक्रमण की जांच में कड़ाई के कारण यहां से आवाजाही करनेवाले यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है.
17 मई को रांची से आवाजाही करनेवाले यात्रियों की संख्या इस सीजन में सबसे कम रही. इस दिन रांची से आवाजाही करनेवाले यात्रियों की कुल संख्या 667 रही. कुल छह विमान सेवाओं में रांची से बाहर प्रस्थान करनेवाले यात्रियों की संख्या केवल 279 रही. जबकि इतने ही विमान सेवाओं से 388 यात्रियों ने रांची से दूसरे शहरों के लिए प्रस्थान किया.
कोरोना संक्रमण के दौरान मई महीने में यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के यहां से कोलकाता, बेंगलुरू, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई की विमान सेवाएं उपलब्ध हैं. इन महानगरों में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के कारण वहां की स्थानीय सरकारों ने इसकी जांच कड़ी कर दी है. पश्चिम बंगाल की सरकार ने तो आनेवाले यात्रियों से संक्रमण मुक्त होने का सर्टिफिकेट ले रही है. अन्य महानगरों की भी यही स्थिति है. इसके अलावा यात्री भी बड़ी संख्या में अपनी यात्राएं स्थगित कर रहें हैं. इससे आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो गई है.
सामान्य तौर पर रांची एयरपोर्ट से प्रतिदिन दस हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है. लेकिन अभी कोरोना संक्रमण को लेकर किसी-किसी विमान सेवाओं में 10 से 15 यात्री उपलब्ध हो रहे है. इससे यहां से उड़ान संचालित करने वाली एयरलाइंस कंपनियां इंडिगो, गो एयर, एयर इंडिया, स्पाइस जेट, एयर एशिया, विस्तारा आदि की उड़ानें लगातार रद्द हो रही हैं. गत फरवरी में रांची एयरपोर्ट से संचालित होनेवाले कुल 23 सेवाओं में से 15 सेवाएं लगातार रद्द हो रही हैं. इंडिगो के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के बढ़ने से ऐसी स्थिति आयी है. यही स्थिति अगर आगे चलकर भी बनी रही तो शेष विमान सेवाओं का परिचालन भी रद्द करना पड़ सकता है.