Palamu: नावा बाजार के निलंबित थाना प्रभारी लालजी यादव ने सोमवार की रात थाना में ही आत्महत्या कर ली थी. दरोगा लालजी यादव के शव का मेदनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम को परिजनों ने सीधे तौर से नकार दिया है. परिजनों ने इसे लेकर काफी शोर-शराबा किया, जिसके बाद प्रशासन को भी झुकना पड़ा. दरोगा लालजी यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया है. मौके पर उपस्थित लालजी यादव के ससुर गोवर्धन यादव ने कहा कि हमारे लाख मना करने के बाद भी पलामू पुलिस प्रशासन के द्वारा लालजी यादव का पोस्टमार्टम मेदनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया.
उन्होंने कहा कि जब हमने इसका विरोध किया तो शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जब शव के पोस्टमार्टम की मांग हम लोग रांची के लिए कर रहे थे तो फिर पलामू में पोस्टमार्टम कराने की क्या जरूरत थी. उन्होंने कहा कि लालजी यादव निडर और साहसी व्यक्ति थे और वे आत्महत्या कर ही नहीं सकते थे. आत्महत्या के पीछे जरूर कोई बड़ा कारण रहा होगा. लालजी यादव के ससुर गोवर्धन यादव ने फिर से उच्चस्तरीय जांच की मांग दोहराई. इधर मेदनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के निकट भी लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उच्च स्तरीय जांच की मांग की.
इससे पहले दरोगा लालजी यादव के पिता राम अयोध्या यादव ने कहा था कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता. लालजी यादव के परिजनों ने पलामू एसपी चंदन सिन्हा, पलामू डीटीओ अनवर हुसैन एवं विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल एसडीपीओ सुरजीत कुमार पर लालजी यादव को प्रताड़ित करते रहने का आरोप लगाया है. बता दें कि लालजी यादव की पत्नी पूजा देवी, मां महेश्वरी देवी, पिता राम अयोध्या यादव, भाई संजीव यादव,ससुर गोवर्धन यादव सहित मामा, सास, बहन, बहनोई मंगलवार रात 11:00 बजे नावा बाजार थाना पहुंचे. वहां शव को देखकर सभी बिलख पड़े. पिता राम अयोध्या यादव ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत हत्या को आत्महत्या बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – 6 माह का बच्चा भी कोरोना की चपेट में, रिम्स के पीडियाट्रिक वॉर्ड में चल रहा इलाज
लालजी यादव ने सोमवार की रात आत्महत्या कर ली थी
नावा बाजार के निलंबित थाना प्रभारी लालजी यादव ने सोमवार की रात थाना में ही आत्महत्या कर ली थी. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की आत्महत्या के विरोध में एनएच 98 जाम किया था. इनकी मांग थी कि मुख्यमंत्री को तत्काल बुलाया जाये और मामले की सीबीआई जांच करायी जाये. लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया था.
ग्रामीण एनएच 98 पर पलामू पुलिस अधीक्षक सिन्हा को निलंबित करो, पलामू डीटीओं अनवर हुसैन को निलंबित करो, विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल प्राधिकारी सुरजीत कुमार को निलंबित करो, लालजी यादव अमर रहे की नारेबाजी करते रहे. एनएच 98 जाम करने के बाद मुख्य पथ पर दोनों तरफ से 14 किलोमीटर की दूरी तक वाहनों की कतार लग गयी थी.
गौरतलब है कि 6 जनवरी 2022 को पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा द्वारा सरकारी कार्यों में सहयोग नहीं करने के आरोप में थाना प्रभारी लालजी यादव को निलंबित कर दिया था.
इसे भी पढ़ें –स्पोर्ट्स क्लबों के नाम पर टीएमसी ने खेला कर दिया ! 1250 करोड़ के घोटाले की आशंका, भाजपा की भारती घोष ने tweet किया
[wpse_comments_template]