Sanjeet Yadav
Palamu : त्योहारी सीजन में पलामू पुलिस ने अलग-अलग मामलों में करीब 58 लाख का गांजा, कई नशीली दवाएं,एक देसी रिवाल्वर के अलावा एक देशी कट्टा बरामद किया है. साख ही एक महिला सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. जो कार्रवाई पलामू पुलिस ने की है, उन सभी का मामलों का एक-एक कर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने खुलासा किया है.
इसे भी पढ़ें – गरीबों से लूटा गया धन ईडी ने जब्त किया, उसे जनता को लौटाने की दिशा में काम कर रहा हूं : मोदी
इन मामलों का किया खुलासा
पहला केस : एसपी ने बताया कि लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट खास गांव से करीब 26 लाख रुपये का गांजा, नशीले टैबलेट व प्रतिबंधित सिरप बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने विष्णु सिंह (68) व उसकी पत्नी फुलेश्वरी देवी (64) को गिरफ्तार किया है. पुलिस की छापेमारी में दंपति के घर कोर्ट खास गांव में गांजा 4 किलो 400 ग्राम, प्रतिबंधित सिरप 141 बोतल (प्रत्येक बोतल 400 एमएल की), 4590 टैबलेट, छोटा तराजू 200, 100, 20, 10, ग्राम के बाट और 15350 रुपये बरामद किए हैं. एसपी ने बताया कि आरोपित विष्णु सिंह के खिलाफ लेस्लीगंज थाना में दो मामले दर्ज हैं. उसका पुत्र एनडीपीएस केस में फिलहाल जेल में है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दंपति होलसेलर के तौर पर नशीले पदार्थों की बिक्री करता था और उसके यहां से रिटेल में बेचने वाले खरीद कर ले जाते थे. मौके पर लेस्लीगंज एसडीपीओ, लेस्लीगंज थाना प्रभारी सहित पुलिस जवान शामिल थे.
दूसरा मामला : एसपी ने बताया कि लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी.
इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के झरना टोला में युवक हथियार के बल पर राहगीरों को डरा धमका रहा है. चेकिंग अभियान में तैनात सब इंस्पेक्टर विक्रम शील ने मौके पर छापेमारी कर हरिशंकर राम नाम के युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से पुलिस ने एक देसी रिवाल्वर बरामद किया है.
तीसरा मामला : एसपी ने बताया कि तरहसी थाना क्षेत्र के रहने वाले अंकित सिंह नाम के युवक को पालम पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं. अंकित सिंह होली में खुलेआम हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था. फोटो वायरल होने के बाद पुलिस को जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए हथियार लहरा रहे युवक अंकित सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
चौथा मामला : एसपी ने बताया कि ओडिशा के रहने वाले चार गांजा तस्कर ओडिशा से 50 किलो गांजा लेकर उत्तर प्रदेश बेचने जा रहे थे. पलामू पुलिस को इसकी सूचना मिली थी कि मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड से गांजा की एक बड़ी खेप की तस्करी होने वाली है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर मोहन सिनेमा बस स्टैंड से चार तस्करों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से 50 किलो गांजा बरामद हुआ है. उनके पास से तीन मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार तस्करों ने पलामू पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं.
गिरफ्तार तस्कर तपस कुमार माला ओडिशा के कांटाबड़िया थाना क्षेत्र के मंगलपुर, सुगनयन कुमार बौद्ध जिला के मानोमुंडा थाना क्षेत्र के झिकरपानी, प्रफुल्ल राणा ओडिशा के बौद्ध जिला के घंटापोडा थाना क्षेत्र के सुकराभाटा, कृष चंद्र महाकुड़ ओडिशा के सुवर्णपुर जिला के कोसूरपोली के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को कई जानकारी दी है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. तस्करों ने एक जेपी सिंह नाम के व्यक्ति के बारे में बताया है, जो पूरे नेटवर्क का किंग मैन हैं. पुलिस जेपी सिंह की तलाश में अभियान चला रही है. छापेमारी अभियान में टाउन थाना प्रभारी देवव्र पोद्दार, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, संदीप कुमार भारती, गुलशन बिरुआ समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर जवाब देने के लिए ईडी ने हाई कोर्ट से समय मांगा
[wpse_comments_template]