Palamu: जिले में ठंड के बढ़ते प्रकोप के बाद भी सरकार और प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं पहुंचने के मुद्दे को लगातार न्यूज ने उठाया था. सड़क पर रहने वाले लोगों को ठंड के कारण और भी कई तरह की परेशानी हो रही थी. कई लोगों ने अपने स्तर पर जलावन की व्यवस्था की है लेकिन इसके बावजूद लोग सरकार की ओर निगाहें किये हुए हैं.
इसे भी देखें…
इसे भी पढ़ें- बूटी मोड़ में भिड़ी 2 बसें और तेल का टैंकर, कई घायल
सामाजिक संस्था और सदर एसपीडीओ मदद के लिए आए आगे
लगातार पर खबर चलने के बाद किसी भी प्रकार की सरकारी मदद तो नही पहुंची लेकिन सामाजिक संस्थाओं ने मदद के लिए हाथ जरुर बढाए हैं. इंडियन रोटी बैंक के कोऑर्डिनेटर दीपक तिवारी और सदर एसडीपीओ के विजय शंकर के द्वारा गरीब असहाय रिक्शा चालकों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इसके साथ ही लोगों के लिए चौक-चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था की गयी. बता दें कि आधा से अधिक ठंड बीत जाने के बाद भी अभी तक सरकारी कंबल का वितरण नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें- किसान विश्वनाथ यादव का शव बरामद, 10 लाख की मांगी गयी थी फिरौती