Advertisement

इस्पात संयंत्र में नियोजन की मांग को लेकर आश्रित संघ ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

बोकारो : इस्पात संयंत्र में नियोजन की मांग को लेकर आश्रित संघ ने एडीएम बिल्डिंग के समक्ष किया अर्धनग्न प्रदर्शन किया. उसके पूर्व आश्रितों ने एडीएम बिल्डिंग के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़ें -पलामू:">https://lagatar.in/palamu-social-institutions-came-forward-for-help-government-help-is-still-waiting/10503/">पलामू:

मदद के लिए आगे आयीं सामाजिक संस्थाएं, सरकारी मदद का अब भी है इंतजार

नियोजन के नाम पर सिर्फ धोखा ही मिला

आश्रितों ने कहा कि 10 वर्षों से हम लोग बोकारो इस्पात संयंत्र में नियोजन को लेकर आंदोलन करते रहे हैं. आंदोलन के दौरान कई बार जिला प्रशासन के समक्ष सेल प्रबंधन से त्रिपक्षीय वार्ता हुई. जिला प्रशासन के द्वारा आश्वासन भी दिया गया. लेकिन आज तक नियोजन के नाम पर सिर्फ धोखा ही मिला है. इसे भी पढ़ें -किसान">https://lagatar.in/dead-body-of-farmer-vishwanath-yadav-recovered-ransom-was-demanded-for-10-lakh/10498/">किसान

विश्वनाथ यादव का शव बरामद, 10 लाख की मांगी गयी थी फिरौती

आश्रित संघ कर रहे अर्धनग्न प्रदर्शन

इसलिए आश्रितों ने कहा कि उनके पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है. नियोजन को लेकर आश्रित परिवार अब आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. आश्रित अब अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. धरने पर बैठे आश्रितों ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में आज हम लोग तीसरे दिन भी धरने पर बैठे हैं और हमारे पास सेल प्रबंधन की ओर से कोई भी अधिकारी या पदाधिकारी वार्ता करने नहीं पहुंचे. आज भरी ठंड में कपड़े उतार कर प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं. आज राज्य में पड़ती ठंड के बावजूद हम अर्धनग्न प्रदर्शन कर रहे है. अधिकारियों को इस बारे में सोचने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें -देवघर">https://lagatar.in/deoghar-tumbavel-panchayat-becomes-the-center-of-corruption-the-chief-is-accused-of-taking-money-and-building-a-house/10495/">देवघर

: तुम्बावेल पंचायत बना भ्रष्टाचार का केंद्र, मुखिया पर पैसे लेकर आवास बनाने का लगा आरोप

प्रबंधन जल्द इस पर विचार करे

इसके बाद भी अगर प्रबंधन जल्द इस पर विचार नहीं करती है तो हम लोग उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेंगे. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जायेगी. इसी तरह हर दिन अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. इसे भी पढ़ें -बूटी">https://lagatar.in/2-buses-and-oil-tanker-collided-in-booty-turn-many-injured/10489/">बूटी

मोड़ में भिड़ी 2 बसें और तेल का टैंकर, कई घायल