हत्या मामले में राजमोहन को हुई थी 10 साल की सजा
राजमोहन ने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी दौरान उसने एक पशु को भी गोली मार दी थी. घटना के बाद पूरे इलाके में खूब हंगामा हुआ था. पूरे मामले में पुलिस अनुसंधान में राजमोहन पोलू के खिलाफ सबूत मिले थे. कोर्ट ने पूरे मामले में राजमोहन पोलू को दोषी करार देते हुये 10 वर्ष की सजा सुनाई थी. कुछ दिनों पहले ही राजमोहन पोलू जेल से बाहर निकाला था और चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में अपने घर में रह रहा था. बुधवार की दोपहर अचानक कुछ अपराधी घर में दाखिल हुए और दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गये. इसे भी पढ़ें : गठबंधन">https://lagatar.in/ruckus-in-alliance-congress-has-less-seats-in-the-assembly-but-is-showing-the-power-to-get-lok-sabha-elections/">गठबंधनमें रार: कांग्रेस की विधानसभा में सीटें कम, लेकिन लोकसभा निकालने का दिखा रही दम [wpse_comments_template]