Patamda (Mithilesh Tiwary) : झारखंड को बंगाल से जोड़ने वाली बंधवान-बराभूम मुख्य सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई हैं. सड़क पर अगिनत गड्ढे होने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस रास्ते से बंगाल, धनबाद, बोकारो व दुमका की ओर जाने वाली भारी वाहनों का दिन-रात आवागमन होता है. रात होने के बाद इस सड़क से गुजरना छोटे-बड़े वाहनों के लिए बेहद ही खतरनाक साबित होता है. आए दिन गाड़ियां दुर्घटना का शिकार होती रहती हैं.

इसे भी पढ़ें : सरायकेला : आदिवासी कुड़मी समाज की विशाल जनसभा 30 नवंबर को, तैयारी पूरी
जगह-जगह टूटी है सड़क
इस सड़क पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे कई लोगो की जान भी चली गई है. कटीन निवासी समाजसेवी सुरेश केडिया ने बताया कि सड़क निर्माण होने के बाद मरम्मती भी हुई लेकिन गुणवत्ता के अभाव में कुछ दिनों में ही सड़क पुन: जगह-जगह टूट गई. वर्तमान समय में भारी वाहनों का इस सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो गया हैं.


