Ranchi: रांची पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो लाख इनामी पीएलएफआई एरिया कमांडर पुनई उरांव मारा गया. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पुनई उरांव को मार गिराया है. पुनई उरांव के ऊपर झारखंड पुलिस ने दो लाख का ही नाम घोषित कर रखा था. पुनई खूंटी, गुमला और रांची के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंक बना हुआ था. पुनई उरांव के खिलाफ रांची और खूंटी के अलग-अलग थानों में कुल 14 मामले दर्ज है. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी.एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में लोधमा क्षेत्र में पुलिस उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी दौरान मंगलवार की देर शाम पुलिस को देखकर उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक उग्रवादी मौके पर ही ढेर हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार कई उग्रवादियों को गोली लगी है. फिलहाल पुलिस की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
इसे भी पढ़ें- पीएलएफआई का जोनल कमांडर गिरफ्तार, कारोबारी के घर गोलीबारी करने की थी योजना
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का काफी करीबी था पुनई
रांची पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में मारा गया उग्रवादी पुनई पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का काफी करीबी था. पुनई उरांव एके-47 जैसे घातक हथियार भी रखता था. उसे हथियार सुप्रीमो दिनेश गोप की ओर से उपलब्ध कराया गया था.पुनई उरांव रांची में ठिकाना बनाकर जमीन कारोबारियों और बड़े व्यवसायियों से रंगदारी वसूल रहे थे. इस काम के लिए किसी की हत्या भी करना पड़े तो ये तैयार रहते थे. पुनई लेवी के पैसे को सुप्रीमो दिनेश गोप तक पहुंचाने का काम करता था.
इसे भी देखें-